आटो चालक की हत्या

By भाषा | Updated: November 18, 2020 13:54 IST2020-11-18T13:54:05+5:302020-11-18T13:54:05+5:30

Auto driver killing | आटो चालक की हत्या

आटो चालक की हत्या

आजमगढ़ (उप्र) 18 नवंबर जिले के तरवां थाना क्षेत्र के बीबीपुर लखनपुर गांव में शराब पीने के विवाद पर एक आटो चालक की हत्या कर दी गई है।

पुलिस ने आटो चालक रमेश मिश्रा (40) के शव को अपने कब्जे में ले लिया है। आरोपी की तलाश की जा रही है।

पुलिस के अनुसार रमेश मंगलवार की रात शराब पी रहा था। इसी दौरान गांव का ही युवक ओंकार मिश्र वहां पहुंचा। किसी बात को लेकर दोनों में कहा-सुनी हो गयी। बात बढ़ने पर ओंकार ने कुल्हाड़ी से आटो चालक पर हमला कर दिया। हमले में घायल रमेश ने जिला चिकित्सालय में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया।

थाना प्रभारी स्वतंत्रदेव सिंह ने बताया कि आरोपी आंकार की गिरफ्तारी के लिए पुलिस दबिश दे रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Auto driver killing

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे