लाइव न्यूज़ :

कारोबारी गुप्ता बंधुओं के बेटों की शादी के लिये औली तैयार

By भाषा | Updated: June 19, 2019 22:35 IST

उत्तराखंड उच्च न्यायालय के निर्देश पर शादी में पहुंचने वाले महत्वपूर्ण मेहमानों के हेलिकॉप्टर अब सीधे औली उतरने के बजाय जोशीमठ और मारवाड़ी में उतरेंगे जहां से इन्हें कार तथा अन्य साधनों से विवाह स्थल पहुंचाया जायेगा।

Open in App

प्रवासी भारतीय कारोबारी गुप्ता बंधुओं के पुत्रों की शादी के लिये विश्व प्रसिद्ध ‘स्की रिजार्ट’ औली पूरी तरह सज गया है और मेहमानों के आने का सिलसिला शुरू हो गया है। करीब 200 करोड़ रुपये के अनुमानित खर्च वाली इन शादियों में कई खास मेहमान भी आ रहे हैं जिनमें कुछ धर्मगुरू, कुछ फिल्मी हस्तियां और राजनेता भी शामिल हैं।

गुप्ता बंधुओं में से एक अजय गुप्ता के पुत्र सूर्यकांत का विवाह 19-20 जून जबकि अतुल गुप्ता के पुत्र शशांक का विवाह 21-22 जून को होगा। जोशीमठ और आसपास के स्थानीय लोगों में भी इस शादी को लेकर बहुत उत्साह दिखायी दे रहा है। इस शादी को लेकर स्थानीय प्रशासन भी पूरी तरह मुस्तैद है और औली में विवाह स्थल के आसपास सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है।

दूसरी ओर उच्च न्यायालय के निर्देशों पर पर्यावरण नियम कानूनों का पालन सुनिश्चित कराने के लिए चमोली के जिलाधिकारी के नेतृत्व में स्थानीय अधिकारियों की टीम औली तथा आसपास के इलाके में विवाह से जुड़े कार्यक्रम की निगरानी में लग गई है। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि स्थानीय प्रशासन की मदद के लिए देहरादून से उत्तराखण्ड प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारी तथा नागरिक उड्डयन विभाग के लोग भी जोशीमठ और औली पहुंच रहे हैं।

उत्तराखंड उच्च न्यायालय के निर्देश पर शादी में पहुंचने वाले महत्वपूर्ण मेहमानों के हेलिकॉप्टर अब सीधे औली उतरने के बजाय जोशीमठ और मारवाड़ी में उतरेंगे जहां से इन्हें कार तथा अन्य साधनों से विवाह स्थल पहुंचाया जायेगा।

चमोली की जिलाधिकारी ने राजस्व, पुलिस, वन, लोक निर्माण, नगर पालिका परिषद जोशीमठ, सूचना विभाग, पेयजल, ऊर्जा निगम समेत ग्यारह विभागों के अधिकारियों को निगरानी के लिए औली में अलग-अलग जिम्मेदारी सौंप दी है और शादी के दौरान किसी भी प्रकार के उल्लंघन की रिपोर्ट उन्हें देने के निर्देश दिये हैं।

दक्षिण अफ्रीका में कारोबार करने वाले गुप्ता बंधुओं अजय और अतुल का नाम पिछले साल तब चर्चा में आया था जब दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति जैकब जुमा को भ्रष्टाचार के आरोपों के चलते पद से इस्तीफा देना पडा था और जांच की जद में वे भी आ गये।

जुमा के करीबी माने जाने वाले गुप्ता बंधुओं के खिलाफ दक्षिण अफ्रीकी एजेंसियां उनके द्वारा जुमा के कार्यकाल के दौरान अवैध रूप से कथित तौर पर संपत्ति जमा करने के आरोपों की जांच कर रही हैं।

Open in App

संबंधित खबरें

भारतEPFO Rule: किसी कर्मचारी की 2 पत्नियां, तो किसे मिलेगी पेंशन का पैसा? जानें नियम

भारतरेलवे ने यात्रा नियमों में किया बदलाव, सीनियर सिटीजंस को मिलेगी निचली बर्थ वाली सीटों के सुविधा, जानें कैसे

भारतगोवा के नाइट क्लब में सिलेंडर विस्फोट में रसोई कर्मचारियों और पर्यटकों समेत 23 लोगों की मौत

क्रिकेटसबसे आगे विराट कोहली, 20 बार प्लेयर ऑफ़ द सीरीज पुरस्कार, देखिए लिस्ट में किसे पीछे छोड़ा

ज़रा हटकेShocking Video: तंदूरी रोटी बनाते समय थूक रहा था अहमद, वीडियो वायरल होने पर अरेस्ट

भारत अधिक खबरें

भारतकथावाचक इंद्रेश उपाध्याय और शिप्रा जयपुर में बने जीवनसाथी, देखें वीडियो

भारत2024 में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव, 2025 तक नेता प्रतिपक्ष नियुक्त नहीं?, उद्धव ठाकरे ने कहा-प्रचंड बहुमत होने के बावजूद क्यों डर रही है सरकार?

भारतजीवन रक्षक प्रणाली पर ‘इंडिया’ गठबंधन?, उमर अब्दुल्ला बोले-‘आईसीयू’ में जाने का खतरा, भाजपा की 24 घंटे चलने वाली चुनावी मशीन से मुकाबला करने में फेल

भारतजमीनी कार्यकर्ताओं को सम्मानित, सीएम नीतीश कुमार ने सदस्यता अभियान की शुरुआत की

भारतसिरसा जिलाः गांवों और शहरों में पर्याप्त एवं सुरक्षित पेयजल, जानिए खासियत