राफेल सौदे में भ्रष्टाचार, रिश्वत और मिलीभगत को दबाने का प्रयास फिर उजागर: गौरव वल्लभ
By भाषा | Updated: November 16, 2021 21:04 IST2021-11-16T21:04:41+5:302021-11-16T21:04:41+5:30

राफेल सौदे में भ्रष्टाचार, रिश्वत और मिलीभगत को दबाने का प्रयास फिर उजागर: गौरव वल्लभ
जयपुर, 16 नवंबर कांग्रेस प्रवक्ता प्रो. गौरव वल्लभ ने मंगलवार को दावा किया कि नरेन्द्र मोदी सरकार द्वारा राफेल सौदे में भ्रष्टाचार, रिश्वत और मिलीभगत को दबाने के लिये ‘ऑपरेशन कवर अप’’ एक बार फिर उजागर हो गया है।
वल्लभ ने प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में संवाददाताओं से बातचीत में केन्द्र सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा, ‘‘भाजपा सरकार ने ‘राष्ट्रीय सुरक्षा’ का बलिदान दिया है, भारतीय वायुसेना के हितों को खतरे में डालकर देश के खजाने को हजारों करोड़ रुपये का नुकसान पहुंचाया है।’’
उन्होंने यहां जारी एक बयान में कहा कि ‘‘ऑपरेशन कवर अप’’ में नवीनतम खुलासे से राफेल भ्रष्टाचार को दबाने के लिए मोदी सरकार, सीबीआई, ईडी के बीच संदिग्ध सांठगांठ का पता चलता है। उन्होंने कहा, ‘‘हमारी सीमाओं पर पाकिस्तान-चीन की धुरी हमारी राष्ट्रीय सुरक्षा के लिये खतरा है।’’
उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कुछ सवालों के जवाब मांगे। इन सवालों में- भारतीय वायु सेना से परामर्श किए बिना राफेल विमानों की संख्या को 126 से घटकर 36 कैसे व क्यों कर दिया? भारत को प्रौद्योगिकी हस्तांतरण और हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) द्वारा राफेल के निर्माण से इंकार क्यों किया? भ्रष्टाचार रोधी खंड को क्यों निरस्त कर दिया? राफेल घोटाले में अपनी भूमिका की जांच के आदेश न देकर उन्होंने सुशेन गुप्ता की रक्षा क्यों की? शामिल है।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि जब तक देश की भ्रष्टतम केन्द्र सरकार को सत्ता से बाहर नहीं कर देंगे तब तक कांग्रेस एवं कांग्रेस के कार्यकर्ता चैन से नहीं बैठेंगे। उन्होंने कहा कि देश की जनता मोदी सरकार की असलियत से वाकिफ हो चुकी है। उन्होंने कहा, ‘‘कांग्रेस पार्टी और कांग्रेस के समस्त कार्यकर्ता मोदी सरकार द्वारा किए गए घोटालों को जन-जन तक ले जाकर सरकार के भ्रष्ट चेहरे को उजागर करेंगे।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।