बलात्कार के बाद लड़की की हत्या की कोशिश, आरोपी फरार

By भाषा | Updated: November 23, 2021 15:42 IST2021-11-23T15:42:53+5:302021-11-23T15:42:53+5:30

Attempted to kill girl after rape, accused absconding | बलात्कार के बाद लड़की की हत्या की कोशिश, आरोपी फरार

बलात्कार के बाद लड़की की हत्या की कोशिश, आरोपी फरार

बांदा (उप्र), 23 नवंबर जिले में पैलानी थाना क्षेत्र के एक गांव में 13 वर्षीय एक लड़की के साथ कथित रूप से बलात्कार के बाद उसकी हत्या की कोशिश किए जाने का मामला सामने आया है।

थाना प्रभारी उमेश कुमार सिंह ने दर्ज मामले के आधार पर मंगलवार को बताया कि सोमवार शाम करीब सात बजे लड़की अपने खेत में काम कर रही थी कि तभी पड़ोस के गांव का रामनारायण निषाद (21) जान से मारने की धमकी देकर उसे जंगल में ले गया और बलात्कार किया। उन्होंने बताया कि आरोपी धारदार हथियार से लड़की की हत्या करने वाला ही था कि मौके पर पुलिस पहुंच गई और लड़की को बरामद कर लिया। उन्होंने बताया कि इस दौरान आरोपी फरार हो गया।

उन्होंने बताया कि लड़की के देर शाम तक घर न लौटने पर उसके परिजनों ने पुलिस को सूचित किया था और इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई कर लड़की को बरामद कर लिया।

सिंह ने बताया कि पीड़िता के बयानों के आधार पर रामनारायण के खिलाफ बलात्कार, हत्या की कोशिश और पॉक्सो अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर उसकी तलाश की जा रही है तथा लड़की का चिकित्सीय परीक्षण कराया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Attempted to kill girl after rape, accused absconding

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे