अट्टापदी में चार दिनों के अंदर तीसरे नवजात की मौत; केरल सरकार ने जांच के आदेश दिए

By भाषा | Updated: November 26, 2021 20:27 IST2021-11-26T20:27:26+5:302021-11-26T20:27:26+5:30

Attappadi, third newborn dies within four days; Kerala government orders probe | अट्टापदी में चार दिनों के अंदर तीसरे नवजात की मौत; केरल सरकार ने जांच के आदेश दिए

अट्टापदी में चार दिनों के अंदर तीसरे नवजात की मौत; केरल सरकार ने जांच के आदेश दिए

पालक्काड, 26 नवंबर केरल के अट्टापदी में शुक्रवार को तीन दिन के एक बच्चे की मौत हो गई, जो पिछले चार दिनों में इस तरह की तीसरी घटना है। नवजातों की मौत पर केरल सरकार ने बहुविभागीय जांच के आदेश दिए हैं।

ये मौतें इलाके के अगाली एवं पुथुर क्षेत्रों में हुईं।

स्वास्थ्य मंत्री वीणा जॉर्ज ने स्वास्थ्य सेवा महानिदेशालय को घटना की जांच के आदेश दिए हैं।

अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजातति एवं पिछड़ा वर्ग मामलों के मंत्री के. राधाकृष्णन शनिवार को जिले के इस पिछड़े इलाके का दौरा कर स्थिति का जायजा लेंगे।

अनुसूचित जनजाति विकास विभाग की निदेशक टी. वी. अनुपमा को मामले की जांच करने और रिपोर्ट सौंपने का जिम्मा दिया गया है।

पलक्कड़ की डीएमओ रमादेवी ने ‘पीटीआई’ को बताया कि शुक्रवार को जिले के मन्नारकौड अस्पताल में नवजात की मौत हुई, जो पिछले चार दिनों में इस तरह की तीसरी घटना है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Attappadi, third newborn dies within four days; Kerala government orders probe

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे