BJP के निष्कासित नेता नवीन कुमार जिंदल के घर के बाहर खड़ी PCR वैन पर हुआ हमला, कहा इस्लामिक जिहादियों से मुझे-परिवार को है जान का खतरा

By आजाद खान | Published: July 17, 2022 11:09 AM2022-07-17T11:09:28+5:302022-07-17T11:33:17+5:30

Prophet Row: इस हमले की जानकारी देते हुए नवीन कुमार जिंदल ने एक ट्वीट किया है। उन्होंने लिखा है, 'मेरे परिवार की जान को इस्लामिक जिहादियों से ख़तरा है।'

Attack PCR van parked outside house expelled BJP leader Naveen Kumar Jindal said Islamic jihadis life danger my family | BJP के निष्कासित नेता नवीन कुमार जिंदल के घर के बाहर खड़ी PCR वैन पर हुआ हमला, कहा इस्लामिक जिहादियों से मुझे-परिवार को है जान का खतरा

BJP के निष्कासित नेता नवीन कुमार जिंदल के घर के बाहर खड़ी PCR वैन पर हुआ हमला, कहा इस्लामिक जिहादियों से मुझे-परिवार को है जान का खतरा

Highlightsबीजेपी के निष्कासित नेता नवीन कुमार जिंदल के घर के बाहर खड़ी वैन पर हमला हुआ है।यह हमला दिल्ली पुलिस की पीसीआर वैन पर हुआ है जो भाजपा नेता की सुरक्षा के लिए वहां है। ऐसे में नवीन कुमार जिंदल ने दिल्ली पुलिस पर आरोप भी लगाया है।

Prophet Row: बीजेपी (BJP) से निष्कासित नेता नवीन कुमार जिंदल (Naveen Kumar Jindal) के घर के बाहर उनकी रक्षा के लिए खड़ी दिल्ली पुलिस (Delhi Police) की पीसीआर (PCR) वैन पर हमला हुआ है। इस बात की जानकारी नवीन कुमार जिंदल ने खुद सोशल मीडिया के जरिए दी है। 

उन्होंने वैन के टुटे हुए शीशों वाली तस्वीरें भी शेयर करते हुए अपने और अपने परिवार की सुरक्षा के लिए दिल्ली पुलिस कमिश्नर (Delhi Police Commissioner) से अपील भी की है। नवीन कुमार जिंदल ने इस पोस्ट के जरिए दिल्ली पुलिस पर आरोप भी लगाया है। 

क्या है पूरा मामला

जानकारी के मुताबिक, दिल्ली पुलिस की एक पीसीआर वैन बीजेपी के निष्कासित नेता नवीन कुमार जिंदल के लक्ष्मी नगर (Laxmi Nagar) स्थित घर के बाहर खड़ी रहती है। इस वैन को उनकी और उनके परिवार की सुरक्षा के लिए तैनात की गई थी। इस दौरान कल रात को इस वैन पर अज्ञात लोगों द्वारा हमला हुआ है जिसमें वैन के शीशों को निशाना बनाया गया है। भाजपा के पूर्व नेता द्वारा जारी की गई फोटो में यह देखा गया है कि वैन के शीशे टुटे हुए है। 

नवीन कुमार जिंदल ने क्या कहा 

मामले में बोलते हुए नवीन कुमार जिंदल ने ट्विटर पर एक ट्वीट किया है। इस ट्वीट में उन्होंने लिखा है, 'मेरे परिवार की जान को इस्लामिक जिहादियों से ख़तरा है। मैं एक महीने में दिल्ली पुलिस को कई बार सबूत सहित लिखित में दे चुका हूं। मेरे निवास पर एक पीसीआर एक सिपाही के साथ तैनात है। रात में जिहादियों ने पीसीआर के शीशे तोड़कर संदेश दिया है। दिल्ली पुलिस कमिश्नर मेरी व मेरे परिवार की सुरक्षा का पुख़्ता प्रबंध करें।'

भाजपा के पूर्व नेता ने दिल्ली पुलिस पर लगाया आरोप

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, दिल्ली पुलिस पर आरोप लगाते हुए भाजपा के पूर्व नेता ने कहा है कि लक्ष्मी नगर के थाना प्रभारी अपने तीन-चार पुलिस वालों के साथ आते है और वहां पर खड़े हो कर फोटो खिंचवाकर चले जाते है। 

उन्होंने बताया कि मामले में जब वे थाना प्रभारी से बात किए तो वे बोले की थाने में स्टाफ की कमी है, इसलिए और पुलिस वालों की तैनाती नहीं की जा सकती है। ऐसे में उन्होंने दिल्ली पुलिस कमिश्नर से अपने और अपने परिवार की सुरक्षा के लिए गुहार लगाई है। 

Web Title: Attack PCR van parked outside house expelled BJP leader Naveen Kumar Jindal said Islamic jihadis life danger my family

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे