शामली में एक परिवार के तीन सदस्यों पर हमला, बंदूक के दम पर लूट
By भाषा | Updated: October 18, 2021 12:47 IST2021-10-18T12:47:38+5:302021-10-18T12:47:38+5:30

शामली में एक परिवार के तीन सदस्यों पर हमला, बंदूक के दम पर लूट
मुजफ्फरनगर (उप्र), 18 अक्टूबर शामली जिले में हथियारबंद लोगों ने एक परिवार के तीन सदस्यों पर हमला कर उनसे 10,000 रुपये नकद और सोने की दो चेन लूट ली। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि मुकेश, उनकी बेटी आयुषी और भतीजी मनीषा रविवार को थानाभवन थाना क्षेत्र के मुंडेत गांव से तीतरों जा रहे थे, तभी उन पर हमला हुआ। हमलावरों ने उन्हें पीटा और उन्हें लूट लिया।
पुलिस ने बताया की तीनों घायल हैं और अस्पताल में भर्ती हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।