उत्तर प्रदेश में गांजा तस्करों को पकड़ने गए पुलिसकर्मियों पर हमला

By भाषा | Updated: June 3, 2021 11:19 IST2021-06-03T11:19:39+5:302021-06-03T11:19:39+5:30

Attack on policemen who went to catch ganja smugglers in Uttar Pradesh | उत्तर प्रदेश में गांजा तस्करों को पकड़ने गए पुलिसकर्मियों पर हमला

उत्तर प्रदेश में गांजा तस्करों को पकड़ने गए पुलिसकर्मियों पर हमला

नोएडा (उप्र), तीन जून ग्रेटर नोएडा के चांचली गांव में गांजा तस्करों को पकड़ने के लिए बुधवार रात छापेमारी करने गए पुलिसकर्मियों पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया, जिसके कारण दरोगा सहित कई पुलिसकर्मी घायल हो गए।

अपर पुलिस उपायुक्त (जोन तृतीय) विशाल पांडे ने बताया कि जेवर थाना पुलिस को सूचना मिली कि चांचली गांव में कुछ लोग अवैध रूप से गांजा बेच रहे हैं, जिसके बाद पुलिस का एक दल गांव में छापा मारने पहुंचा।

उन्होंने बताया कि पुलिस ने जैसे ही छापेमारी की कार्रवाई शुरू की, तभी महिलाओं और ग्रामीणों ने पुलिसकर्मियों पर हमला कर दिया।

पांडे ने बताया कि उपनिरीक्षक कपिल देव की शिकायत पर बलबीर एवं उसकी पत्नी नीतू, जयपाल एवं उसकी पत्नी, जयकरण एवं उसकी पत्नी, चिंटू एवं उसकी पत्नी सहित कुल नौ लोगों के खिलाफ जेवर थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है।

उन्होंने बताया कि पुलिस ने बलबीर एवं नीतू को गिरफ्तार कर लिया है। अन्य आरोपियों की तलाश में पुलिस छापे मार रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Attack on policemen who went to catch ganja smugglers in Uttar Pradesh

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे