नोएडा (उप्र), एक अप्रैल पुलिस ने नोएडा में चोरी करने में मदद करने से इनकार करने पर एक घरेलू सहायक को चाकू से हमला कर घायल करने वाले बदमाश को बृहस्पतिवार को गिरफ्तार कर लिया।
नोएडा थाना सेक्टर 20 के प्रभारी निरीक्षक मुनीष चौहान ने बताया कि संजू सेक्टर-19 स्थित एक घर में काम करता है।
उन्होंने बताया कि पगला पंडित नामक बदमाश ने संजू से कहा कि वह अपने नियोक्ता के घर चोरी करने में उसकी मदद करे, लेकिन जब संजू ने ऐसा करने से इनकार कर दिया, तो पगला पंडित ने चाकू से हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया।
थाना प्रभारी ने बताया की घटना के बाद आरोपी फरार हो गया था और पुलिस ने बृहस्पतिवार को उसे गिरफ्तार कर लिया।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।