लाइव न्यूज़ :

अतीक अहमद की आज प्रयागराज कोर्ट में पेशी, उमेश पाल के आवास के बाहर बढ़ाई गई सुरक्षा

By अनिल शर्मा | Updated: March 28, 2023 08:55 IST

अतीक अहमद उमेश पाल हत्याकांड का मुख्य आरोपी है। 2005 में बसपा विधायक राजू पाल की हत्या के मुख्य गवाह उमेश पाल और उनके दो सुरक्षाकर्मियों की इसी साल 24 फरवरी को प्रयागराज में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।

Open in App
ठळक मुद्देप्रयागराज के एमपी-एमएलए कोर्ट में आज उमेश पाल अपहरण मामले में सुनवाई होगी। प्रयागराज के एमपी-एमएलए कोर्ट में आज उमेश पाल अपहरण मामले को छोड़कर किसी अन्य मामले में सुनवाई नहीं होगी। अतीक को गुजरात से 24 घंटे से अधिक लंबी ड्राइव के बाद सोमवार को गुजरात की साबरमती जेल से प्रयागराज की नैनी जेल लाया गया।

प्रयागराज: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज के एमपी-एमएलए कोर्ट में आज उमेश पाल अपहरण मामले में सुनवाई होगी। इसके मद्देनजर उमेश पाल और उनके वकील के घर के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। जिला बार एसोसिएशन ने कहा कि प्रयागराज के एमपी-एमएलए कोर्ट में आज उमेश पाल अपहरण मामले को छोड़कर किसी अन्य मामले में सुनवाई नहीं होगी।

एमपी एमएलए कोर्ट के पीठासीन अधिकारी द्वारा जिला अधिवक्ता संघ के मंत्री को पत्र लिखा गया है। एसोसिएशन ने कहा कि 28 मार्च को ही फैसला सुनाने का भी अनुरोध किया गया है।

गैंगस्टर से नेता बने आरोपी अतीक अहमद को गुजरात से 24 घंटे से अधिक लंबी ड्राइव के बाद सोमवार को गुजरात की साबरमती जेल से प्रयागराज की नैनी जेल लाया गया। उमेश पाल अपहरण मामले में उसे आज कोर्ट में पेश किया जाएगा। कोर्ट परिसर में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। सोमवार नैनी जेल के बाहर भी सुरक्षा बढ़ा दी गई है थी और जेल परिसर के बाहर वर्दीधारी कर्मियों की भारी तैनाती देखी गई थी।

अतीक अहमद को रविवार को उत्तर प्रदेश पुलिस की 45 सदस्यीय टीम ने अहमदाबाद की साबरमती जेल से बाहर निकाला, जहां वह बंद था। यहां साबरमती जेल से बाहर निकलते हुए अहमद ने मीडियाकर्मियों से कहा कि अदालत के आदेश का पालन करने के बहाने उन्हें मारने की साजिश रची जा रही है।

उत्तर प्रदेश पुलिस की 45 सदस्यीय टीम द्वारा पुलिस वैन के अंदर जब अतीक को ले जाया जा रहा था, उसने कहा कि कोर्ट के कंधे पर रखकर हमें मरना चाह रहे हैं। अतीक अहमद उमेश पाल हत्याकांड का मुख्य आरोपी है। 2005 में बसपा विधायक राजू पाल की हत्या के मुख्य गवाह उमेश पाल और उनके दो सुरक्षाकर्मियों की इसी साल 24 फरवरी को प्रयागराज में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।

इससे पहले, प्रयागराज के पुलिस आयुक्त रमित शर्मा ने रविवार को कहा था कि अतीक को 28 मार्च को एक अपहरण के मामले में अदालत में पेश किया जाना है, जिसका फैसला उसी दिन सुनाया जाना है। उन्होंने कहा, "अदालत ने एक पुराने अपहरण मामले में फैसला सुनाने के लिए 28 मार्च की तारीख तय की है ... इस मामले में सभी आरोपियों को अदालत में पेश किया जाना है।''  

टॅग्स :अतीक अहमदप्रयागराजAllahabad High Court
Open in App

संबंधित खबरें

भारतAllahabad HC: 1996 का बम ब्लास्ट मामला, 18 लोगों की गई थी जान, बिना सबूतों के हाईकोर्ट ने आरोपी मोहम्मद इलियास को किया बरी

भारतनिचली अदालतें निर्णय हिंदी या अंग्रेजी में लिखने के लिए स्वतंत्र हैं, आधी हिंदी और आधी अंग्रेजी में निर्णय मत लिखिए?, इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने कहा

क्राइम अलर्टहर्ष होटल के पास पत्रकार लक्ष्मी नारायण सिंह उर्फ पप्पू की धारदार हथियार से हत्या, पुलिस मुठभेड़ के बाद आरोपी विशाल हरिजन अरेस्ट

भारतAllahabad HC: पुलिस रिकॉर्ड में जाति का जिक्र हो बंद, इलाहाबाद हाईकोर्ट का फैसला

भारतसपा नेता आजम खान को जमीन हड़पने के मामले में मिली जमानत, 23 महीने बाद जेल से आएंगे बाहर

भारत अधिक खबरें

भारतGoa Fire Accident: अरपोरा नाइट क्लब में आग से 23 लोगों की मौत, घटनास्थल पर पहुंचे सीएम सावंत; जांच के दिए आदेश

भारतगोवा के नाइट क्लब में सिलेंडर विस्फोट में रसोई कर्मचारियों और पर्यटकों समेत 23 लोगों की मौत

भारतEPFO Rule: किसी कर्मचारी की 2 पत्नियां, तो किसे मिलेगी पेंशन का पैसा? जानें नियम

भारतरेलवे ने यात्रा नियमों में किया बदलाव, सीनियर सिटीजंस को मिलेगी निचली बर्थ वाली सीटों के सुविधा, जानें कैसे

भारतकथावाचक इंद्रेश उपाध्याय और शिप्रा जयपुर में बने जीवनसाथी, देखें वीडियो