अतीक अहमद की आज प्रयागराज कोर्ट में पेशी, उमेश पाल के आवास के बाहर बढ़ाई गई सुरक्षा

By अनिल शर्मा | Updated: March 28, 2023 08:55 IST2023-03-28T08:38:01+5:302023-03-28T08:55:09+5:30

अतीक अहमद उमेश पाल हत्याकांड का मुख्य आरोपी है। 2005 में बसपा विधायक राजू पाल की हत्या के मुख्य गवाह उमेश पाल और उनके दो सुरक्षाकर्मियों की इसी साल 24 फरवरी को प्रयागराज में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।

Atiq Ahmed appeared in Prayagraj court today security increased outside Umesh Pal residence | अतीक अहमद की आज प्रयागराज कोर्ट में पेशी, उमेश पाल के आवास के बाहर बढ़ाई गई सुरक्षा

अतीक अहमद की आज प्रयागराज कोर्ट में पेशी, उमेश पाल के आवास के बाहर बढ़ाई गई सुरक्षा

Highlightsप्रयागराज के एमपी-एमएलए कोर्ट में आज उमेश पाल अपहरण मामले में सुनवाई होगी। प्रयागराज के एमपी-एमएलए कोर्ट में आज उमेश पाल अपहरण मामले को छोड़कर किसी अन्य मामले में सुनवाई नहीं होगी। अतीक को गुजरात से 24 घंटे से अधिक लंबी ड्राइव के बाद सोमवार को गुजरात की साबरमती जेल से प्रयागराज की नैनी जेल लाया गया।

प्रयागराज: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज के एमपी-एमएलए कोर्ट में आज उमेश पाल अपहरण मामले में सुनवाई होगी। इसके मद्देनजर उमेश पाल और उनके वकील के घर के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। जिला बार एसोसिएशन ने कहा कि प्रयागराज के एमपी-एमएलए कोर्ट में आज उमेश पाल अपहरण मामले को छोड़कर किसी अन्य मामले में सुनवाई नहीं होगी।

एमपी एमएलए कोर्ट के पीठासीन अधिकारी द्वारा जिला अधिवक्ता संघ के मंत्री को पत्र लिखा गया है। एसोसिएशन ने कहा कि 28 मार्च को ही फैसला सुनाने का भी अनुरोध किया गया है।

गैंगस्टर से नेता बने आरोपी अतीक अहमद को गुजरात से 24 घंटे से अधिक लंबी ड्राइव के बाद सोमवार को गुजरात की साबरमती जेल से प्रयागराज की नैनी जेल लाया गया। उमेश पाल अपहरण मामले में उसे आज कोर्ट में पेश किया जाएगा। कोर्ट परिसर में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। सोमवार नैनी जेल के बाहर भी सुरक्षा बढ़ा दी गई है थी और जेल परिसर के बाहर वर्दीधारी कर्मियों की भारी तैनाती देखी गई थी।

अतीक अहमद को रविवार को उत्तर प्रदेश पुलिस की 45 सदस्यीय टीम ने अहमदाबाद की साबरमती जेल से बाहर निकाला, जहां वह बंद था। यहां साबरमती जेल से बाहर निकलते हुए अहमद ने मीडियाकर्मियों से कहा कि अदालत के आदेश का पालन करने के बहाने उन्हें मारने की साजिश रची जा रही है।

उत्तर प्रदेश पुलिस की 45 सदस्यीय टीम द्वारा पुलिस वैन के अंदर जब अतीक को ले जाया जा रहा था, उसने कहा कि कोर्ट के कंधे पर रखकर हमें मरना चाह रहे हैं। अतीक अहमद उमेश पाल हत्याकांड का मुख्य आरोपी है। 2005 में बसपा विधायक राजू पाल की हत्या के मुख्य गवाह उमेश पाल और उनके दो सुरक्षाकर्मियों की इसी साल 24 फरवरी को प्रयागराज में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।

इससे पहले, प्रयागराज के पुलिस आयुक्त रमित शर्मा ने रविवार को कहा था कि अतीक को 28 मार्च को एक अपहरण के मामले में अदालत में पेश किया जाना है, जिसका फैसला उसी दिन सुनाया जाना है। उन्होंने कहा, "अदालत ने एक पुराने अपहरण मामले में फैसला सुनाने के लिए 28 मार्च की तारीख तय की है ... इस मामले में सभी आरोपियों को अदालत में पेश किया जाना है।''  

Web Title: Atiq Ahmed appeared in Prayagraj court today security increased outside Umesh Pal residence

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे