पड़ोसी से झगड़ा करने को लेकर पार्टी के पदाधिकारी के खिलाफ शिकायत दर्ज होने पर मिलने गए आठवले

By भाषा | Updated: December 31, 2020 17:59 IST2020-12-31T17:59:20+5:302020-12-31T17:59:20+5:30

Athawale went to meet a complaint against a party official for quarreling with a neighbor | पड़ोसी से झगड़ा करने को लेकर पार्टी के पदाधिकारी के खिलाफ शिकायत दर्ज होने पर मिलने गए आठवले

पड़ोसी से झगड़ा करने को लेकर पार्टी के पदाधिकारी के खिलाफ शिकायत दर्ज होने पर मिलने गए आठवले

ठाणे (महाराष्ट्र), 31 दिसंबर केंद्रीय मंत्री एवं आरपीआई (ए) प्रमुख रामदास आठवले अपनी पार्टी के एक पदाधिकारी के खिलाफ पुलिस शिकायत दर्ज होने के बाद उनसे मिलने कल्याण गये और इस बारे में उनके साथ चर्चा की। अधिकारियों ने बृहस्पतिवार के यह जानकारी दी।

सहायक पुलिस आयुक्त (कल्याण) अनिल पवार ने बताया कि आठवले बुधवार को पार्टी के उपाध्यक्ष दयाल बहादुरे से मिले, जिनके खिलाफ ठाणे नगर के कडकपाडा पुलिस थाने में एक मामला दर्ज किया गया है।

थाने के वरिष्ठ निरीक्षक ए एच पवार ने बताया कि बहादुरे के परिवार के सदस्यों और उनके एक पड़ोसी के बीच एक आवासीय परिसर में कुछ मुद्दों को लेकर अक्सर ही झगड़ा हुआ करता था। इस सिलसिले में दोनों पक्षों ने एक दूसरे के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई हे।

उन्होंने बताया कि पुलिस दोनों शिकायतों की जांच कर रही है।

वहीं, एसीपी ने बताया कि आठवले, बहादुरे से मिलने आए थे और इस विषय पर चर्चा की।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Athawale went to meet a complaint against a party official for quarreling with a neighbor

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे