अटल बिहारी वाजपेयी- मदन मोहन मालवीय जयंती पर PM मोदी ने किया नमन, कहा- देश और लोकतंत्र को सर्वोपरि रखा

By भाषा | Updated: December 25, 2018 11:09 IST2018-12-25T11:09:04+5:302018-12-25T11:09:04+5:30

इससे पहले सोमवार को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 94वीं जयंती की पूर्व संध्या पर उनकी स्मृति में 100 रुपये का सिक्का जारी करते हुए मोदी ने कहा था कि कुछ लोगों के लिए सत्ता जहां ऑक्सीजन के समान है, वहीं वाजपेयी अपने सार्वजनिक जीवन में लम्बे समय तक विपक्ष में बैठकर राष्ट्रहित से जुड़े विषय उठाते रहे।

Atal bihari vajpayee and madan mohan malviya birth anniversary give massege | अटल बिहारी वाजपेयी- मदन मोहन मालवीय जयंती पर PM मोदी ने किया नमन, कहा- देश और लोकतंत्र को सर्वोपरि रखा

अटल बिहारी वाजपेयी- मदन मोहन मालवीय जयंती पर PM मोदी ने किया नमन, कहा- देश और लोकतंत्र को सर्वोपरि रखा

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी और पंडित मदन मोहन मालवीय की जयंती पर उन्हें नमन करते हुए मंगलवार को कहा कि उनके योगदान को सदा याद रखा जायेगा।

अटल बिहारी वाजपेयी को नमन करते हुए प्रधानमंत्री ने अपने ट्वीट में कहा, ‘‘ हम सबके प्रिय, पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी जी को उनकी जयंती पर शत-शत नमन। ’’ 

मोदी ने एक अन्य ट्वीट में महामना को स्मरण करते हुए कहा, ‘‘ पंडित मदन मोहन मालवीय जी को उनकी जयंती पर कोटि-कोटि नमन। शिक्षा के क्षेत्र में अमिट योगदान और राष्ट्र के प्रति असीम समर्पण के लिए महामना सदा याद किए जाएंगे। ’’ 

इससे पहले सोमवार को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 94वीं जयंती की पूर्व संध्या पर उनकी स्मृति में 100 रुपये का सिक्का जारी करते हुए मोदी ने कहा था कि कुछ लोगों के लिए सत्ता जहां ऑक्सीजन के समान है, वहीं वाजपेयी अपने सार्वजनिक जीवन में लम्बे समय तक विपक्ष में बैठकर राष्ट्रहित से जुड़े विषय उठाते रहे।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ‘‘ सिद्धांतों और कार्यकर्ताओं के बल पर अटलजी ने इतना बड़ा राजनीतिक संगठन खड़ा कर दिया तथा काफी कम समय में देशभर में उसका विस्तार भी किया।’’ 

उन्होंने कहा कि अटलजी के बोलने का मतलब देश का बोलना और सुनने का मतलब देश को सुनना था। अटलजी ने लोभ और स्वार्थ की बजाय देश और लोकतंत्र को सर्वोपरि रखा तथा उसे ही चुना।

English summary :
Atal bihari vajpayee & Madan Mohan Malviya Birth Anniversary Special: Prime Minister Narendra Modi on Tuesday said on the birth anniversary of former Prime Minister Atal Bihari Vajpayee and Pandit Madan Mohan Malviya that his contribution will be remembered forever.


Web Title: Atal bihari vajpayee and madan mohan malviya birth anniversary give massege

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे