त्रिपुरा में कोविड-19 देखभाल केन्द्र से कम से कम 25 रोगी भागे

By भाषा | Updated: May 12, 2021 15:13 IST2021-05-12T15:13:28+5:302021-05-12T15:13:28+5:30

At least 25 patients escaped from Kovid-19 care center in Tripura | त्रिपुरा में कोविड-19 देखभाल केन्द्र से कम से कम 25 रोगी भागे

त्रिपुरा में कोविड-19 देखभाल केन्द्र से कम से कम 25 रोगी भागे

अगरतला, 12 मई त्रिपुरा के अंबासा में एक अस्थायी कोविड देखभाल केन्द्र से कम से कम 25 रोगी भाग गए, जिसके बाद पुलिस ने उनकी तलाश में व्यापक अभियान चलाया। हालांकि उनमें से केवल सात लोगों को ही रेलवे पुलिस पकड़ पाई है। एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।

अंबासा थाने के प्रभारी अधिकारी हिमाद्री सरकार ने कहा कि सोमवार रात पंचायत राज प्रशिक्षण संस्थान के कोविड देखभाल केन्द्र से भागे सभी रोगी प्रवासी कामगार हैं, जो दूसरे राज्यों से आए थे।

उन्होंने कहा, ''हमने सभी थानों को घटना की सूचना दे दी है। साथ ही रेलवे अधिकारियों को भी जानकारी दी गई है क्योंकि वे अन्य राज्यों से यहां आए थे। हमने उन्हें पकड़ने के लिये तलाशी अभियान चलाया है। ''

पुलिस ने कहा कि प्रारंभिक जांच के बाद उन्हें संदेह है कि 18 रोगी ट्रेन में सवार होकर राज्य से रवाना हो गए होंगे।

अधिकारियों ने कहा कि 22 अप्रैल को अगरतला के अरुंधतिनगर इलाके में कोविड केन्द्र से 31 रोगी भाग गए थे। वे त्रिपुरा स्टेट राइफल्स (टीएसआर) में भर्ती के लिये साक्षात्कार देने अन्य राज्यों से यहां आए थे।

अधिकारियों ने कहा कि उनकी तलाश जारी है।

त्रिपुरा सरकार ने 24 अप्रैल से राज्य में आने वाले लोगों के लिये कोविड-19 जांच की नेगेटिव रिपोर्ट साथ लाना अनिवार्य कर दिया था। ऐसा नहीं करने वालों की रैपिड एंटीजेन जांच की जाएगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: At least 25 patients escaped from Kovid-19 care center in Tripura

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे