Coronavirus Update: महाराष्ट्र के सीएम आवास पर कोविड-19 ने दी दस्तक, पुलिस अधिकारी में कोरोना की पुष्टि

By मनाली रस्तोगी | Updated: April 22, 2020 10:55 IST2020-04-22T10:55:52+5:302020-04-22T10:55:52+5:30

कोरोना वायरस (Coronavirus) से सबसे ज्यादा प्रभावित महाराष्ट्र में अब मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) के सरकारी आवास 'वर्षा' में भी कोविड-19 (COVID-19) ने दस्तक दे चुका है।

assistant police inspector deployed at CM House in Maharashtra found Coronavirus positive | Coronavirus Update: महाराष्ट्र के सीएम आवास पर कोविड-19 ने दी दस्तक, पुलिस अधिकारी में कोरोना की पुष्टि

महाराष्ट्र के सीएम आवास बंगला में तैनात पुलिस अधिकारी कोरोना से संक्रमित! (फाइल फोटो)

Highlightsआनन-फानन में सहायक पुलिस निरीक्षक को किया गया क्वारंटीनपुलिस अधिकारी के संपर्क में आए 6 अन्य पुलिसकर्मियों को भी क्वारंटीन किया गया

मुंबई: देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) की सबसे ज्यादा मार महाराष्ट्र झेल रहा है। ऐसे में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) के सरकारी आवास 'वर्षा' पर भी अब कोविड-19 (COVID-19) ने दस्तक दे दी है। दरअसल, सीएम आवास में तैनात एक सहायक पुलिस निरीक्षक मंगलवार (21 अप्रैल) को कोरोना पॉजिटिव पाई गई है।

सहायक पुलिस निरीक्षक को आनन-फानन में क्वारंटीन कर दिया गया है। इसके अलावा पुलिस अधिकारी के संपर्क में आए 6 अन्य पुलिसकर्मियों को भी क्वारंटीन किया गया है। सभी को इस समय एक क्वारंटीन सेंटर पर रखा गया है। साथ ही, सीएम आवास को सेनेटाइज किया जा रहा है।  

बताते चलें कि इस समय कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा महाराष्ट्र प्रभावित हैं। यहां अब तक कोरोना वायरस कुल 5,218 लोगों को अपनी गिरफ्त में ले लिया है, जिसकी वजह से 251 लोगों की मृत्यु हो चुकी है। हालांकि, कोरोना वायरस से महाराष्ट्र में मौजूद 722 लोग ठीक भी हुए हैं।

Web Title: assistant police inspector deployed at CM House in Maharashtra found Coronavirus positive

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे