विधानसभा चुनावः अब दिल्ली में भी कमल खिला?, अमित शाह बोले-बस पश्चिम बंगाल रह गया, देखें वीडियो

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: March 27, 2025 19:57 IST2025-03-27T19:57:06+5:302025-03-27T19:57:53+5:30

Assembly elections: बांग्लादेश से सटी हुई सीमा 2,216 किलोमीटर की है। 1,653 किलोमीटर पर बाड़ लग चुकी है। बाड़ के पास की सड़क भी बन चुकी है और चौकियां भी बन चुकी हैं।

Assembly elections 2025-26 live Amit Shah said Is lotus blooming in Delhi now only West Bengal left poor get benefit Ayushman Yojana see video | विधानसभा चुनावः अब दिल्ली में भी कमल खिला?, अमित शाह बोले-बस पश्चिम बंगाल रह गया, देखें वीडियो

photo-ani

Highlights शेष 563 किलोमीटर सीमा है, वो आज भी खुली है। नदी, नाले, पहाड़ियां आदि के चलते बाड़ नहीं लग सकती।पश्चिम बंगाल सरकार भूमि नहीं देती है।

Assembly elections: गृह मंत्री अमित शाह ने बृहस्पतिवार को अवैध घुसपैठ के मुद्दे को लेकर तृणमूल कांग्रेस को घेरते हुए लोकसभा में कहा कि अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव में प्रदेश में ‘कमल खिलेगा’ और बांग्लादेश से घुसैपैठियों के आने का सिलसिला बंद होगा। उन्होंने ‘आप्रवास और विदेशियों विषयक विधेयक, 2025’ पर चर्चा का जवाब देते हुए कहा, ‘‘हमारी बांग्लादेश से सटी हुई सीमा 2,216 किलोमीटर की है। उसमें से 1,653 किलोमीटर पर बाड़ लग चुकी है। बाड़ के पास की सड़क भी बन चुकी है और चौकियां भी बन चुकी हैं।’’

  

शाह का कहना था कि जो शेष 563 किलोमीटर सीमा है, वो आज भी खुली है। उन्होंने कहा, ‘‘ये जो 563 किमी है उसमें से 112 किमी ऐसी है जहां नदी, नाले, पहाड़ियां आदि के चलते बाड़ नहीं लग सकती। वहीं, 450 किमी ऐसी है जहां बाड़ लगना बाकी है। लेकिन वहां बाड़ नहीं लग पा रही क्योंकि पश्चिम बंगाल सरकार भूमि नहीं देती है। इसके लिए सात बैठकें हो चुकी हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘दिल्ली के चुनाव के समय मैं मौन रहा कि देश की सुरक्षा से जुड़ा प्रश्न था, लेकिन आज मौका और दस्तूर भी है और संबंधित विषय पर विधेयक आया है तो मैं देश की जनता को सच्चाई से अवगत करा रहा हूं।’’ शाह ने इस बात पर जोर दिया, ‘‘पश्चिम बंगाल में 2026 में चुनाव है, कमल खिलेगा और यह सब बंद हो जाएगा।’’

शाह ने बुधवार को लोकसभा में ‘त्रिभुवन सहकारी यूनिवर्सिटी विधेयक, 2025’ पर हुई चर्चा का जवाब देते हुए भी पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के जीतने का विश्वास जताया था। उन्होंने कहा था कि मोदी सरकार ने आयुष्मान योजना के तहत पांच लाख रुपये तक के मुफ्त इलाज की सुविधा गरीबों को दी है। उन्होंने कहा, ‘‘अब दिल्ली में भी कमल खिल गया है और यहां भी गरीबों को आयुष्मान योजना का लाभ मिलेगा। बस पश्चिम बंगाल रह गया है और अगले विधानसभा चुनाव के बाद वहां भी यह योजना लागू हो जाएगी।’’

Web Title: Assembly elections 2025-26 live Amit Shah said Is lotus blooming in Delhi now only West Bengal left poor get benefit Ayushman Yojana see video

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे