Assembly Election Date 2024 Announcement: सीआईडी ​​प्रमुख होंगे नीतीश कुमार, जम्मू, रामबन, कठुआ, रियासी, उधमपुर, डोडा और पुंछ को मिले नए एसपी, देखें लिस्ट

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: August 16, 2024 15:18 IST2024-08-16T15:12:39+5:302024-08-16T15:18:08+5:30

Assembly Election Date 2024 Announcement Live updates: जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने तीन अलग-अलग आदेशों में वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से स्थानांतरित किया।

Assembly Election Date 2024 Announcement Live updates Nitish Kumar will be CID chief Jammu, Ramban, Kathua, Reasi, Udhampur, Doda Poonch get new SP see list | Assembly Election Date 2024 Announcement: सीआईडी ​​प्रमुख होंगे नीतीश कुमार, जम्मू, रामबन, कठुआ, रियासी, उधमपुर, डोडा और पुंछ को मिले नए एसपी, देखें लिस्ट

photo-ani

HighlightsAssembly Election Date 2024 Announcement Live updates: डीआईजी सहित 12 वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के स्थानांतरण का आदेश दिया।Assembly Election Date 2024 Announcement Live updates: उच्चतम न्यायालय ने यहां 30 सितंबर से पहले चुनाव कराने के निर्देश दिए थे।Assembly Election Date 2024 Announcement Live updates: जम्मू, रामबन, कठुआ, रियासी, उधमपुर, डोडा और पुंछ जिलों को नए पुलिस प्रमुख मिले हैं।

Assembly Election Date 2024 Announcement Live updates: जम्मू कश्मीर पुलिस में शुक्रवार को बड़ा फेरबदल करते हुए प्रशासन ने कई वरिष्ठ अधिकारियों का तबादला कर दिया, वहीं खुफिया शाखा को नया प्रमुख मिल गया। जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने तीन अलग-अलग आदेशों में वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से स्थानांतरित किया। आईपीएस नलिन प्रभात को जम्मू-कश्मीर पुलिस का विशेष महानिदेशक नियुक्त किए जाने के एक दिन बाद यह फैसला लिया गया। जम्मू, रामबन, कठुआ, रियासी, उधमपुर, डोडा और पुंछ जिलों को नए पुलिस प्रमुख मिले हैं।

30 सितंबर को आर आर स्वैन के सेवानिवृत्त होने के बाद प्रभात बल के प्रमुख की भूमिका संभालेंगे। केंद्र शासित प्रदेश के पुलिस बल में ये घटनाक्रम तथा अधिकारियों के स्थानांतरण एवं नियुक्तियों को केंद्र शासित प्रदेश में विधानसभा चुनाव की पूर्वसूचना के तौर पर देखा जा रहा है। उच्चतम न्यायालय ने यहां 30 सितंबर से पहले चुनाव कराने के निर्देश दिए थे।

सरकार की ओर से जारी एक आदेश में कहा गया है, ‘‘ प्रशासन के हित में यह आदेश दिया जाता है कि नीतीश कुमार, आईपीएस (एजीएमयूटी: 1999) एडीजीपी सीआईडी ​​को सीआईडी ​​प्रमुख के रूप में नियुक्त किया जाता है। एक अलग आदेश में सरकार ने पुलिस महानिरीक्षकों (आईजीपी) और उप महानिरीक्षकों (डीआईजी) सहित 12 वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के स्थानांतरण का आदेश दिया।

सरकार ने पुलिस की राज्य जांच एजेंसी (एसआईए) के डीआईजी अजीत सिंह को भी स्थानांतरित कर दिया है और उन्हें डीआईजी यातायात कश्मीर के पद पर तैनात किया गया है। एक अन्य आदेश में जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने कई जिलों के पुलिस प्रमुखों को स्थानांतरित कर दिया जिनमें जम्मू क्षेत्र के वे जिले भी शामिल हैं जहां हाल के महीनों में आतंकवादी हमलों में वृद्धि देखी गई है।

भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के विख्यात अधिकारी नलिन प्रभात को बृहस्पतिवार को जम्मू-कश्मीर पुलिस का विशेष महानिदेशक नियुक्त किया गया और वह 30 सितंबर को आर आर स्वैन की सेवानिवृत्ति के बाद बल की कमान संभालेंगे। गृह मंत्रालय ने प्रभात की नियुक्ति की पुष्टि करते हुए एक आदेश जारी करके कहा कि वह स्वैन के पद छोड़ने के बाद कार्यभार संभालेंगे।

इस आदेश में कहा गया है कि आंध्र प्रदेश कैडर के 1992 बैच के आईपीएस अधिकारी प्रभात को ‘‘तत्काल प्रभाव’’ से जम्मू-कश्मीर भेजा गया है। इसमें कहा गया है कि 30 सितंबर को स्वैन की सेवानिवृत्ति पर, ‘‘प्रभात को जम्मू-कश्मीर का डीजीपी नियुक्त किया जाता है।’’ प्रभात (55) को तीन बार पुलिस वीरता पदक प्रदान किया जा चुका है।

वह अपने पूर्व कैडर राज्य आंध्र प्रदेश के विशेष नक्सल रोधी पुलिस बल ‘ग्रेहाउंड्स’ का भी नेतृत्व कर चुके हैं। उनके पास केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) में महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभाने का अनुभव है, जहां उन्होंने कश्मीर क्षेत्र महानिरीक्षक (संचालन) और अतिरिक्त महानिदेशक की भूमिका निभाई।

हाल के प्रशासनिक फेरबदल के तहत सरकार ने राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी) के महानिदेशक के रूप में प्रभात के कार्यकाल को कम कर दिया और तीन साल की प्रारंभिक अवधि के लिए आंध्र प्रदेश से केंद्र शासित प्रदेश कैडर (एजीएमयूटी) में उनकी अंतर-कैडर प्रतिनियुक्ति की सुविधा प्रदान की। प्रभात की नियुक्ति इस उम्मीद से की गई है कि उनका नेतृत्व भारत के सबसे चुनौतीपूर्ण क्षेत्रों में से एक में शांति और स्थिरता बनाए रखने में महत्वपूर्ण योगदान देगा।

English summary :
Assembly Election Date 2024 Announcement Live updates Nitish Kumar will be CID chief Jammu, Ramban, Kathua, Reasi, Udhampur, Doda Poonch get new SP see list


Web Title: Assembly Election Date 2024 Announcement Live updates Nitish Kumar will be CID chief Jammu, Ramban, Kathua, Reasi, Udhampur, Doda Poonch get new SP see list

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे