Assembly Election 2022: यूपी में दूसरे चरण में 61 प्रतिशत, उत्तराखंड में 62.5 प्रतिशत, गोवा में हुआ 78.94 फीसदी मतदान

By रुस्तम राणा | Published: February 14, 2022 09:52 PM2022-02-14T21:52:04+5:302022-02-14T22:42:55+5:30

गोवा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी कुणाल के अनुसार, गोवा में सबसे अधिक मतदान सांकेलिम निर्वाचन क्षेत्र में 89.64 फीसदी हुआ।

Assembly Election 2022 Goa achieved 78.94% voting, Uttarakhand 62.5% voter turnout in the Assembly elections | Assembly Election 2022: यूपी में दूसरे चरण में 61 प्रतिशत, उत्तराखंड में 62.5 प्रतिशत, गोवा में हुआ 78.94 फीसदी मतदान

Assembly Election 2022: यूपी में दूसरे चरण में 61 प्रतिशत, उत्तराखंड में 62.5 प्रतिशत, गोवा में हुआ 78.94 फीसदी मतदान

Highlightsगोवा में चुनाव के दौरान बदले गए 14 ईवीएम और 8 बैलेटउत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने जनता का किया धन्यवाद

विधानसभा चुनाव 2022 के मद्देनजर उत्तर प्रदेश में दूसरे चरण का मतदान  सोमवार को संपन्न हो गया। यहां दूसरे चरण में राज्य के 9 जिलों की 55 विधानसभा सीटों पर 61 प्रतिशत मतदान हुआ। इस चरण में कुल 586 उम्मीदवार मैदान में थे और 2,01,42,441 मतदाताओं ने इन उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला किया। इस चरण में बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, शाहजहांपुर, बदायूं, सहारनपुर और सम्भल जिले की सीटों में मतदान प्रक्रिया संपन्न कराई गई। 

वहीं उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 एक चरण में 14 फरवरी को संपन्न कराया गया। यहां राज्य की 70 सीटों पर चुनाव हुए। चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार, इस बार राज्य के विधानसभा चुनाव में  62.5 प्रतिशत मतदान हुआ। 

चुनाव के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा, यहां की जनता ने आज बढ़चढ़कर मतदान में भाग लिया और मतदान भी काफी हुआ है इसलिए मैं उत्तराखंड की जनता का धन्यवाद करता हूं, सभी ने शांतिपूर्ण ढंग से मतदान किया है हम सभी के आभारी हैं। हम आशा करते हैं नई सरकार उत्तराखंड के भविष्य स्वर्णिम बनने वाली होगी।

वहीं तटीय राज्य गोवा में 78.94% मतदान हुआ। गोवा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी कुणाल के अनुसार, गोवा में सबसे अधिक मतदान सांकेलिम निर्वाचन क्षेत्र में 89.64 फीसदी हुआ। उत्तरी गोवा में 79 प्रतिशत और दक्षिण गोवा 78 प्रतिशत मतदान हुआ है। आज के मतदान में 14 ईवीएम और 8 बैलेट बदले गए।

चुनाव आयोग के आंकड़ों से पता चलता है कि गोवा में शाम 5 बजे तक 75.29% और उत्तराखंड में 59.37% मतदान हुआ था। वहीं विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में उत्तर प्रदेश में 60.44 फीसदी मतदान हो चुका था। 

Web Title: Assembly Election 2022 Goa achieved 78.94% voting, Uttarakhand 62.5% voter turnout in the Assembly elections

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे