आइजोल, 21 नवंबर (भाषा) चुनाव आयोग ने त्रिपुरा में रह रहे ब्रू शरणार्थियों के लिए मिजोरम के मामिट जिले में अंतरराज्यीय सीमा पर स्थित गांव खनहमून में मतदान कराने का फैसला किया है।
मिजोरम विधानसभा चुनाव से पहले 11,232 ब्रू मतदाताओं के लिए मतदान का स्थान तय किया जाना सबसे विवादास्पद विषय बन गया था। इस मुद्दे को लेकर चुनाव से दो हफ्ते से भी कम समय पहले मुख्य चुनाव अधिकारी (सीईओ) एस बी शशांक को हटाना पड़ गया। मिजोरम विधानसभा में 40 सीटें हैं।
शशांक ने त्रिपुरा के राहत शिविरों में ब्रू मतदाताओं के लिए कथित तौर पर मतदान की व्यवस्था की थी।
सीईओ कार्यालय के एक अधिकारी ने बताया, ‘‘चुनाव आयोग ने हमे सूचना दी है कि ब्रू के लिए मिजरोम क्षेत्र के अंदर खनहमून गांव में मतदान कराये जाने का अवश्य प्रबंध किया जाए। हमने इसके लिए अपनी तैयारियां शुरू कर दी है।’’
उन्होंने बताया कि इस आशय का लिखित आदेश एक या दो दिन में मिजोरम के सीईओ आशीष कुंदरा को प्राप्त होने की संभावना है।
गौरतलब है कि खनहमून मिजोरम और त्रिपुरा के बीच सीमा पर स्थित एक गांव है।
मिजोरम में अभी पी ललथनहवला के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार है।
पाँच राज्यों के विधान सभा चुनाव
12 नवंबर से सात दिसंबर के बीच मिजोरम, मध्यप्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना के विधान सभा चुनाव हो रहे हैं।
28 नवंबर को मिजोरम के अलावा मध्यप्रदेश की 230 सीटों के लिए भी वोटिंग होगी।
छ्त्तीसगढ़ की 90 सीटों के लिए 12 नवंबर और 20 नवंबर को दो चरणों में मतदान हो चुका है।
राजस्थान और तेलंगाना विधान सभा चुनाव के लिए मतदान होगा। सभी पाँच राज्यों के चुनाव नतीजे 11 दिसंबर को आएंगे।