असम ठंड के महीनों में चाय बागान के श्रमिकों को मनरेगा योजना के तहत रोजगार देगा

By भाषा | Updated: July 15, 2021 00:09 IST2021-07-15T00:09:53+5:302021-07-15T00:09:53+5:30

Assam will provide employment to tea garden workers under MNREGA scheme during winter months | असम ठंड के महीनों में चाय बागान के श्रमिकों को मनरेगा योजना के तहत रोजगार देगा

असम ठंड के महीनों में चाय बागान के श्रमिकों को मनरेगा योजना के तहत रोजगार देगा

गुवाहाटी, 14 जुलाई असम मंत्रिमंडल ने बुधवार को महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी (मनरेगा) योजना के तहत चाय बागान के श्रमिकों को सर्दी के मौसम में रोजगार देने का फैसला किया, जब उनके पास चाय बागानों में कम या कोई काम नहीं होता है।

सरकार के प्रवक्ता एवं जल संसाधन मंत्री पीयूष हजारिका ने बताया कि मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल की बैठक में चाय बागान के श्रमिकों को ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के तहत तालाब की खुदाई, सड़क निर्माण आदि में लगाने का निर्णय लिया गया है।

यह भी निर्णय लिया गया कि उच्चतम न्यायालय और मद्रास उच्च न्यायालय के निर्देशों के मद्देनजर गुवाहाटी में शराब की दुकानों को गुवाहाटी नगर निगम (जीएमसी) क्षेत्रों के भीतर ऑनलाइन ऑर्डर लेने और शराब आपूर्ति करने की अनुमति दी जाएगी। हजारिका ने कहा कि कोविड-19 महामारी के कारण गुवाहाटी में यह एक महीने के लिए पायलट आधार पर किया जाएगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Assam will provide employment to tea garden workers under MNREGA scheme during winter months

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे