असम, त्रिपुरा ने 12वीं बोर्ड की परीक्षा रद्द की, उच्चतम न्यायालय को अवगत कराया

By भाषा | Updated: June 21, 2021 20:46 IST2021-06-21T20:46:43+5:302021-06-21T20:46:43+5:30

Assam, Tripura cancel class 12 board exams, apprised Supreme Court | असम, त्रिपुरा ने 12वीं बोर्ड की परीक्षा रद्द की, उच्चतम न्यायालय को अवगत कराया

असम, त्रिपुरा ने 12वीं बोर्ड की परीक्षा रद्द की, उच्चतम न्यायालय को अवगत कराया

नयी दिल्ली, 21 जून असम और त्रिपुरा की सरकारों ने उच्चतम न्यायालय को सोमवार को बताया कि उनके राज्य बोर्ड ने 12 वीं कक्षा की परीक्षा रद्द कर दी है।

न्यायमूर्ति ए एम खानविलकर और न्यायमूर्ति दिनेश माहेश्वरी की पीठ ने कहा कि वह मंगलवार को अपराह्न दो बजे राज्य बोर्ड की परीक्षाएं रद्द करने संबंधी सभी याचिकाओं पर सुनवाई करेगी। कर्नाटक सरकार के वकील ने बताया कि राज्य ने भी 12वीं कक्षा की बोर्ड की परीक्षा रद्द करने की घोषणा की है, लेकिन 10वीं कक्षा की परीक्षा के बारे में अभी अंतिम निर्णय नहीं हो पाया है।

आंध्र प्रदेश की तरफ से पेश अधिवक्ता महफूज नाज्की ने बताया कि राज्य सरकार ने राज्य में कोविड-19 के हालात बेहतर होने पर परीक्षा कराने का फैसला किया है। उन्होंने कहा कि परीक्षा कराने के बारे में अंतिम फैसला जुलाई के पहले सप्ताह में होगा।

शीर्ष अदालत को 17 जून को सूचित किया गया था कि 28 राज्यों में से छह राज्य पहले ही बोर्ड की परीक्षाएं आयोजित कर चुके हैं जबकि 18 राज्यों ने परीक्षाएं रद्द कर दी हैं, लेकिन चार राज्यों (असम, पंजाब, त्रिपुरा और आंध्रप्रदेश) ने अभी परीक्षाएं रद्द नहीं की हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Assam, Tripura cancel class 12 board exams, apprised Supreme Court

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे