सिलचर (असम), 15 जुलाई असम ने मिजोरम सरकार के कुछ अधिकारियों पर उसकी वन भूमि का अतिक्रमण करने और वनों को इरादतन नष्ट करने का आरोप लगाते हुए यहां कछार जिले की एक अदालत में बृहस्पतिवार को एक मुकदमा दायर किया।
पूर्वोत्तर के इन दो राज्यों के बीच कछार जिले में मिजोरम के लोगों द्वारा भूमि के कथित अतिक्रमण के बाद पैदा हुए तनाव की पृष्ठभूमि में यह मुकदमा किया गया है।
कछार संभागी वन अधिकारी शनि देव चौघरी ने मिजोरम के कोलासिब जिले के पुलिस अधीक्षक और पुलिस उपाधीक्षक तथा केंद्रीय रिजर्व पुलिस की 22 वीं बटालियन और पड़ोसी राज्य की इंडिया रिजर्व बटालियन के अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा किया है।
यह मुकदमा असम वन नियम अधिनियम के विभिन्न प्रावधानों के तहत दायर किया गया है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।