असम के मंत्री पीजूष हजारिका के पास हैं 2.56 करोड़ रूपये की संपत्ति

By भाषा | Updated: March 28, 2021 21:16 IST2021-03-28T21:16:35+5:302021-03-28T21:16:35+5:30

Assam minister Pijush Hazarika has assets worth Rs 2.56 crore | असम के मंत्री पीजूष हजारिका के पास हैं 2.56 करोड़ रूपये की संपत्ति

असम के मंत्री पीजूष हजारिका के पास हैं 2.56 करोड़ रूपये की संपत्ति

गुवाहाटी, 28 मार्च असम के शहरी विकास मंत्री और जागीरोड विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी पीजूष हजारिका के पास 2.56 करोड़ रूपये की चल-अचल संपत्ति है। नामांकन के समय उनके द्वारा दाखिल किये गये हलफनामे में यह जानकारी दी गई है।

हजारिका (43) ने कहा हलफनामे में कहा है कि उनके पास जमीन और बैंक जमाराशि समेत 2,56,48,790 रूपये मूल्य की चल-अचल संपत्ति है। इसमें कहा गया है कि उनके पास 56 लाख रूपये मूल्य की जागीरोड में कृषि भूमि और असम के राहा में आवासीय भूखंड है।

हलफनामे के मुताबिक भाजपा नेता के पास 19,422 रूपये नकद तथा 2,00,48,790 रूपये की चल संपत्ति है, जिनमें बैंक जमारशि, बचत खाते, इक्विटी शेयर, म्युचुअल फंड और एलआईसी आदि शामिल हैं।

मंत्री के पास 1,08,180 रूपये के गहने हैं। उनके पास कार नहीं है, बल्कि एक मोटरसाइकिल है।

गुवाहाटी विश्वविद्यालय से स्नातक हजारिका के विरूद्ध कोई भी आपराधिक मामला लंबित नहीं है। उन पर कोई देनदारी नहीं है।

उनकी पत्नी अईमी बरूआ के पास 2.27 करोड़ रूपये की चल और 96.5 लाख रूपये की अचल संपत्ति है।

राज्य में दूसरे चरण के चुनाव के तहत एक अप्रैल को जागीरोड सीट पर मतदान होगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Assam minister Pijush Hazarika has assets worth Rs 2.56 crore

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे