असम के माओवादी टिंगराज ओरांग ने आत्मसमर्पण किया
By भाषा | Updated: September 28, 2021 19:02 IST2021-09-28T19:02:27+5:302021-09-28T19:02:27+5:30

असम के माओवादी टिंगराज ओरांग ने आत्मसमर्पण किया
गुवाहाटी, 28 सितंबर असम के एक शीर्ष माओवादी ने मंगलवार को गुवाहाटी में आत्मसमर्पण कर दिया। पुलिस ने यह जानकारी दी।
ब्रह्मपुत्र और बराक घाटियों में प्रतिबंधित संगठन भाकपा (माओवादी) का आधार बढ़ाने के प्रभारी ओरांग ने विशेष शाखा के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक हिरेन नाथ के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया।
49 वर्षीय ओरांग असम स्टेट ऑर्गेनाइजिंग कमेटी (एएसओसी) का संयोजक था और बराक तथा ब्रह्मपुत्र घाटी क्षेत्रीय समितियों का महासचिव भी था।
डिब्रूगढ़ जिले के समुकटोला गांव के रहने वाले माओवादी ने समर्पण के दौरान कोई हथियार या गोला-बारूद नहीं सौंपा। उसके समर्पण को असम में भाकपा (माओवादी) के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।