कांग्रेस की कर्जमाफी का यहां की बीजेपी सरकार ने दिया जवाब, किसानों का 600 करोड़ कर्ज माफ

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Published: December 19, 2018 04:30 PM2018-12-19T16:30:44+5:302018-12-19T16:30:44+5:30

असम में यह कृषि कर्ज माफी उन सभी कर्ज पर लागू होंगे जो किसानों ने क्रेडिट कार्ड के जरिये तथा सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों से लिए हैं.

Assam government will waive 25% debt of farmers | कांग्रेस की कर्जमाफी का यहां की बीजेपी सरकार ने दिया जवाब, किसानों का 600 करोड़ कर्ज माफ

फाइल फोटो

असम सरकार ने 600 करोड़ रुपए के कृषि कर्ज माफ करने को मंजूरी दे दी है. इससे राज्य में आठ लाख किसानों को लाभ होगा. असम सरकार के प्रवक्ता और संसदीय मामलों के मंत्री चंद्र मोहन पटवारी ने कहा कि योजना के तहत सरकार किसानों के 25 प्रतिशत तक कर्ज बट्टे खाते में डालेगी. इसकी अधिकतम सीमा 25,000 रुपए है. इस माफी में सभी प्रकार के कृषि कर्ज शामिल हैं.

यह कृषि कर्ज माफी उन सभी कर्ज पर लागू होंगे जो किसानों ने क्रेडिट कार्ड के जरिये तथा सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों से लिए हैं. उन्होंने कहा कि सरकार ने ब्याज राहत योजना की भी मंजूरी दी है.

इसके तहत करीब 19 लाख किसान अगले वित्त वर्ष से शून्य ब्याज दर पर कर्ज ले सकेंगे. प्रवक्ता ने कहा, ‘‘कर्ज राहत योजना के तहत किसानों के अब तक लिए गए कर्ज में से 25 प्रतिशत को माफ किया जाएगा. अधिकतम लाभ 25,000 रुपए तक है. इस योजना से करीब आठ लाख किसानों को तत्काल लाभ होगा.’’

इन योजनाओं से चालू वित्त वर्ष में सरकारी खजाने को 600 करोड़ रुपए का बोझ पड़ेगा. 

अगले वित्त वर्ष से बजट में इसका प्रावधान किया जाएगा. मंत्रिमंडल ने किसानों को क्रेडिट कार्ड के जरिये कर्ज लेने के लिये प्रोत्साहित करने को लेकर इस पर 10,000 रुपए तक तक की सब्सिडी देने को भी मंजूरी दे दी. इसके अलावा मंत्रिमंडल ने राज्य में स्वतंत्रता सेनानी का पेंशन 20,000 रुपए से बढ़ाकर 21,000 रुपए करने को भी मंजूरी दी.

Web Title: Assam government will waive 25% debt of farmers

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे