गुवाहाटी, 20 फरवरी असम के मुख्यमंत्री सर्वानंद सोनोवाल ने राज्य में स्वतंत्रता सेनानियों की मासिक पेंशन राशि बढ़ा कर 25,000 रुपये करने और उन्हें मुफ्त स्वास्थ्य सेवा मुहैया करने के लिए कदम उठाए जाने की शनिवार को घोषणा की।
राज्य में अभी स्वतंत्रता सेनानियों को 21,000 रुपये मासिक पेंशन मिलती है।
मुख्यमंत्री ने उन्हें यह आश्वासन भी दिया कि राज्य के 19 स्वतंत्रता सेनानियों के परिवारों को पांच-पांच लाख रुपये मुहैया करने के लिए भी कदम उठाया जाएगा।
उन्होंने कहा कि असम स्वतंत्रता सेनानी राहत कोष नीति में आवश्यक बदलाव करने का भी फैसला किया गया है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।