असम सरकार की भूपेन हजारिका के कुठोरी आवास पर सांस्कृतिक केंद्र स्थापित करने की योजना

By भाषा | Updated: August 8, 2021 16:46 IST2021-08-08T16:46:10+5:302021-08-08T16:46:10+5:30

Assam government plans to set up cultural center at Kuthori residence of Bhupen Hazarika | असम सरकार की भूपेन हजारिका के कुठोरी आवास पर सांस्कृतिक केंद्र स्थापित करने की योजना

असम सरकार की भूपेन हजारिका के कुठोरी आवास पर सांस्कृतिक केंद्र स्थापित करने की योजना

नगांव, आठ अगस्त असम सरकार ने एक सांस्कृतिक केंद्र स्थापित करने के लिए काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान के पास कुठोरी में उस जमीन और घर का अधिग्रहण किया जो कभी भारत रत्न भूपेन हजारिका का था।

एक अधिकारी ने रविवार को बताया कि कलियाबोर उपसंभागीय अधिकारी पी के दास ने पिछले महीने संस्कृति विभाग को करीब सात बीघा जमीन सौंपी है।

उन्होंने बताया कि असम सरकार ने हजारिका के गीतों एवं साहित्यिक कृतियों समेत उनकी तमाम रचनाओं को सुरक्षित रखने के लिए नगांव जिले में उस स्थान पर सांस्कृतिक परियोजना स्थापित करने का प्रस्ताव दिया है जिसमें एक संग्राहलय, एक सिनेमाघर और एक पुस्तकालय होगा।

परिवार के सदस्यों ने बताया कि दादा साहेब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित हजारिका ने यह जमीन 1974 में कलियाबोर उपसंभाग के तहत खरीदी थी और एक घर बनाया था जिसका नाम ‘अपुन घर’ रखा था। उन्होंने भी वहां एक सांस्कृतिक केंद्र स्थापित करने की योजना बनाई थी।

हजारिका ने इस घर में कई सदाबहार गीत लिखे और कई साहित्यिक कृतियां रचीं।

हालांकि, कुछ अपरिहार्य परिस्थितियों के कारण उन्हें जमीन और घर दोनों बेचना पड़ा था लेकिन उनके प्रशंसकों एवं बुद्धिजीवियों ने राज्य सरकार से जमीन का अधिग्रहण करने और उनकी याद में सांस्कृतिक केंद्र स्थापित करने की अपील की थी।

अधिकारियों ने बताया कि संपत्ति के मालिक ने असम की सांस्कृतिक प्रतिभा को श्रद्धांजलि देने के रूप में परियोजना की स्थापना के लिए इसे राज्य सरकार को देने का फैसला किया।

स्थानीय विधायक एवं स्वास्थ्य मंत्री केशव महंत ने घर के सामने महान गायक-संगीतकार-फिल्म निर्माता की प्रतिमा पहले ही स्थापित कर दी थी।

पूर्व मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल और उनके कैबिनेट सहयोगियों ने संपत्ति वापस खरीदने और एक सांस्कृतिक केंद्र स्थापित करने का निर्णय लिया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Assam government plans to set up cultural center at Kuthori residence of Bhupen Hazarika

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे