असम को मिला सातवां राष्ट्र्रीय उद्यान

By भाषा | Updated: June 9, 2021 19:47 IST2021-06-09T19:47:12+5:302021-06-09T19:47:12+5:30

Assam gets 7th National Park | असम को मिला सातवां राष्ट्र्रीय उद्यान

असम को मिला सातवां राष्ट्र्रीय उद्यान

गुवाहाटी, नौ जून असम के देहिंग-पटकाई को बुधवार को एक अधिसूचना जारी कर राष्ट्रीय उद्यान घोषित कर दिया गया जो अब राज्य का सातवां राष्ट्रीय उद्यान बन गया है। राज्य के वन एवं पर्यावरण मंत्री परिमल शुक्ल वैद्य ने यह जानकारी दी।

असम में एक सप्ताह के भीतर दो राष्ट्रीय उद्यान बनाए गए हैं। ‘बोडोलैंड टेरिटोरियल रीजन’ (बीटीआर) में स्थित रैमोना राष्ट्रीय उद्यान को पांच जून को विश्व पर्यावरण दिवस पर छठा राष्ट्रीय उद्यान घोषित किया गया था। असम अब देश का दूसरा सबसे ज्यादा राष्ट्रीय उद्यानों वाला राज्य बन गया है।

मंत्री की ओर से जारी एक बयान में कहा गया कि मध्य प्रदेश और अंडमान निकोबार द्वीप समूहों में नौ-नौ राष्ट्रीय उद्यान हैं। शुक्ल वैद्य ने कहा, “नए बने राष्ट्रीय उद्यान से संरक्षण के प्रयासों को बल मिलेगा और पर्यटन तथा कृषि क्षेत्रों को इसका लाभ मिलेगा।”

नए राष्ट्रीय उद्यान को देहिंग पटकाई वर्षा वन के नाम से जाना जाता है और यहां विविध प्रकार के पेड़-पौधे तथा जीव-जंतु पाए जाते हैं। राज्य सरकार द्वारा 111.19 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र में फैले इस वर्षा वन को 2004 में देहिंग पटकाई वन्यजीव अभयारण्य के रूप में अधिसूचित किया गया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Assam gets 7th National Park

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे