Gaurav Gogoi vs Himanta Sarma: पत्नी के पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के साथ संबंध?, आखिर क्यों कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई पर हमलवार सीएम हिमंत विश्व शर्मा

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: February 17, 2025 16:28 IST2025-02-17T16:26:47+5:302025-02-17T16:28:12+5:30

Gaurav Gogoi vs Himanta Sarma: असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा और भाजपा की ओर से लोकसभा में कांग्रेस के उपनेता गोगोई पर उनकी ब्रिटिश पत्नी एलिजाबेथ कोलबर्न के आईएसआई के साथ कथित संबंधों को लेकर हमला किया जा रहा है।

assam Gaurav Gogoi vs Himanta Sarma Wife Elizabeth Coleburn relations Pakistani intelligence agency ISI why did CM Himanta attack Congress MP Gogoi see video | Gaurav Gogoi vs Himanta Sarma: पत्नी के पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के साथ संबंध?, आखिर क्यों कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई पर हमलवार सीएम हिमंत विश्व शर्मा

file photo

HighlightsGaurav Gogoi vs Himanta Sarma: इससे पहले मुख्यमंत्री ने मुझ पर हमला किया था और मैं खलनायक था। Gaurav Gogoi vs Himanta Sarma: भाजपा के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने के लिए एआईसीसी के साथ चर्चा की है।Gaurav Gogoi vs Himanta Sarma: ‘‘हम पहले दिन से ही स्पष्ट हैं और जानते हैं कि हमारा रुख क्या है।’’

गुवाहाटीः कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने सोमवार को कहा कि असम सरकार उनकी पत्नी के पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के साथ कथित संबंधों के मुद्दे पर कोई भी जांच करा सकती है, लेकिन वह और उनकी पार्टी जानती है कि असलियत क्या है। गोगोई ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि उन्होंने इस संबंध में भाजपा के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने के लिए एआईसीसी के साथ चर्चा की है।

  

जल्द ही कदम उठाए जाएंगे। असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा और भाजपा की ओर से लोकसभा में कांग्रेस के उपनेता गोगोई पर उनकी ब्रिटिश पत्नी एलिजाबेथ कोलबर्न के आईएसआई के साथ कथित संबंधों को लेकर हमला किया जा रहा है। गोगोई ने संवाददाताओं से कहा कि मुख्यमंत्री हर दिन अपना रुख बदल रहे हैं लेकिन ‘‘हम पहले दिन से ही स्पष्ट हैं और जानते हैं कि हमारा रुख क्या है।’’

कांग्रेस नेता ने कहा, ‘‘इससे पहले मुख्यमंत्री ने मुझ पर हमला किया था और मैं खलनायक था। लेकिन कल से उन्होंने मुझे पीड़ित बना दिया है।’’ शर्मा ने रविवार को कहा था कि विपक्षी नेता को किसी बड़ी ‘‘भारत विरोधी’’ साजिश में फंसाया या ब्लैकमेल किया गया हो सकता है। गोगोई ने दावा किया कि शर्मा और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) द्वारा ध्यान भटकाने की रणनीति अपनाई जा रही है क्योंकि उन्हें 2026 का राज्य विधानसभा चुनाव हारने का डर है।

Web Title: assam Gaurav Gogoi vs Himanta Sarma Wife Elizabeth Coleburn relations Pakistani intelligence agency ISI why did CM Himanta attack Congress MP Gogoi see video

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे