असम: आसू के पूर्व महासचिव ल्यूरिनज्योति और पूर्व मंत्री पबिंद्र डेका एजेपी में शामिल हुए

By भाषा | Updated: December 17, 2020 01:01 IST2020-12-17T01:01:01+5:302020-12-17T01:01:01+5:30

Assam: Former Asu general secretary Lurenjyoti and former minister Pabindra Deka joined AJP | असम: आसू के पूर्व महासचिव ल्यूरिनज्योति और पूर्व मंत्री पबिंद्र डेका एजेपी में शामिल हुए

असम: आसू के पूर्व महासचिव ल्यूरिनज्योति और पूर्व मंत्री पबिंद्र डेका एजेपी में शामिल हुए

गुवाहाटी, 16 दिसंबर ऑल असम स्टूडेंट यूनियन (आसू) के पूर्व महासचिव ल्यूरिनज्योति गोगोई और असम गण परिषद (एजीपी) के पूर्व मंत्री पबिंद्र डेका बुधवार को नवगठित पार्टी असोम जातियो परिषद (एजेपी) में शामिल हो गए।

गोगोई और डेका स्थानीय पार्टी असोम जातियो परिषद (एजेपी) के दो दिवसीय राजनीतिक सम्मेलन के दौरान इसमें शामिल हुए।

गोगोई ने कहा कि आसू मूल निवासियों के हितों, उम्मीदों और आकांक्षाओं की रक्षा के लिये प्रतिबद्ध था और वह अपनी नयी राजनीतिक यात्रा में इसी मार्ग पर चलते रहेंगे।

उन्होंने कहा कि रास्ते अलग हो सकते हैं, लेकिन मंजिल वही रहेगी।

पूर्व मंत्री और मौजूदा विधायक डेका ने मंगलवार को एजीपी से इस्तीफा दे दिया था। वह पार्टी के संस्थापक सदस्य थे।

डेका ने कहा कि सीएए के विरोध करने के चलते उन्हें पार्टी के भीतर ही किनारे कर दिया गया था और उनके पास पार्टी छोड़ने के अलावा कोई विकल्प नहीं बचा था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Assam: Former Asu general secretary Lurenjyoti and former minister Pabindra Deka joined AJP

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे