असम गौ संरक्षण विधेयक भीड़ हिंसा को बढ़ावा देगा: कांग्रेस सांसद

By भाषा | Updated: July 15, 2021 00:29 IST2021-07-15T00:29:34+5:302021-07-15T00:29:34+5:30

Assam Cow Protection Bill will encourage mob violence: Congress MP | असम गौ संरक्षण विधेयक भीड़ हिंसा को बढ़ावा देगा: कांग्रेस सांसद

असम गौ संरक्षण विधेयक भीड़ हिंसा को बढ़ावा देगा: कांग्रेस सांसद

गुवाहाटी, 14 जुलाई कांग्रेस के लोकसभा सदस्य अब्दुल खालिक ने बुधवार को आरोप लगाया कि असम की भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत सरकार द्वारा लाया गया गौ सरंक्षण विधेयक भीड़ द्वारा होने वाली हिंसा की घटनाओं (मॉब लिंचिंग) को बढ़ावा देगा। साथ ही आरोप लगाया कि इस विधेयक के कारण राज्य में मवेशी सिंडिकेट को भी बढ़ावा मिलेगा।

खालिक ने यह भी दावा किया कि मवेशियों के वध, उपभोग और परिवहन को विनियमित करने के प्रस्ताव वाला यह विधेयक भाजपा और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के उस एजेंडे को आगे बढ़ाता है, जोकि यह सुनिश्चित करना चाहता है कि लगभग पूरे राज्य में कहीं भी बीफ की बिक्री नहीं हो।

अल्पसंख्यक बहुल बारपेटा सीट से सांसद खालिक ने गुवाहाटी में एक प्रेस वार्ता के दौरान कहा, '' मवेशियों के परिवहन पर कई तरह के प्रतिबंध लगाना, एक नए परमिट राज को जन्म देगा, जिसके चलते असम में मवेशी सिंडिकेट को बढ़ावा मिलेगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Assam Cow Protection Bill will encourage mob violence: Congress MP

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे