कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई की पत्नी, बेटा और बेटी भारतीय नहीं, हिमंत विश्व शर्मा ने कहा-अगर कह दें बच्चे भारतीय हैं तो मुख्यमंत्री की कुर्सी छोड़ दूंगा, देखें वीडियो

By सतीश कुमार सिंह | Updated: May 3, 2025 12:39 IST2025-05-03T12:38:31+5:302025-05-03T12:39:58+5:30

पुलिस विपक्षी नेता को कई साल पहले उनकी पाकिस्तान यात्रा के बारे में बयान दर्ज करने के लिए बुलाएगी।

Assam Congress MP Gaurav Gogoi wife, son and daughter not Indians Himanta Biswa Sarma said If says that children Indians leave post Chief Minister see video watch | कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई की पत्नी, बेटा और बेटी भारतीय नहीं, हिमंत विश्व शर्मा ने कहा-अगर कह दें बच्चे भारतीय हैं तो मुख्यमंत्री की कुर्सी छोड़ दूंगा, देखें वीडियो

file photo

Highlightsगौरव गोगोई के दो नाबालिग बच्चे भारतीय नागरिक नहीं हैं। विरोध प्रदर्शन बलितारा पोस्ट ऑफिस चौक के पास हुआ।इलाके से गुजर रहा था, तो उन्होंने काले झंडे दिखाए

धुबरी/बोंगाईगांवः असम के नलबाड़ी जिले में स्थानीय लोगों ने कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने तख्तियां ले रखी थीं और गोगोई के खिलाफ नारे लगाए। कांग्रेस सांसद का काफिला जब इलाके से गुजर रहा था, तो उन्होंने काले झंडे दिखाए। यह विरोध प्रदर्शन बलितारा पोस्ट ऑफिस चौक के पास हुआ, जो गोगोई के धमधामा इलाके में एक राजनीतिक बैठक के दौरे के समय हुआ। इस बीच, असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने दावा किया कि गौरव गोगोई के बच्चे भारतीय नागरिक नहीं हैं। शर्मा ने शुक्रवार को दावा किया कि कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई के दो नाबालिग बच्चे भारतीय नागरिक नहीं हैं। उन्होंने कहा कि पुलिस विपक्षी नेता को कई साल पहले उनकी पाकिस्तान यात्रा के बारे में बयान दर्ज करने के लिए बुलाएगी।

 

शर्मा ने पंचायत चुनाव प्रचार के दौरान गोगोई के दो बच्चों के धर्म पर भी सवाल उठाया और उनसे इस आरोप का जवाब देने को कहा। मुख्यमंत्री ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘गौरव गोगोई का बेटा और बेटी भारतीय नहीं हैं। मेरे पास इसके पुख्ता सबूत हैं। बच्चों को अभी भी नहीं पता कि वे भारतीय नहीं हैं। उनके माता-पिता ने उन्हें ऐसा बना दिया है।’’

शर्मा ने दावा किया कि चूंकि, गोगोई की पत्नी और दो बच्चे विदेशी नागरिक हैं, इसलिए उनके भारत छोड़ने की पूरी संभावना है और किसी को इसकी भनक तक नहीं लगेगी। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता ने कहा, ‘‘परिवार के चार सदस्यों में से तीन विदेशी नागरिक हैं। वह (गोगोई) यहां एक पर्यटक के रूप में रह रहे हैं।

उनके दोनों बच्चे नाबालिग हैं और भारतीय नागरिक नहीं हैं। अगर वह कह दें कि उनके बच्चे भारतीय हैं, तो मैं मुख्यमंत्री की कुर्सी छोड़ दूंगा।’’ शर्मा ने सवाल किया, ‘‘उनका धर्म क्या है, यह बड़ा सवाल है। उन्हें हमें यह भी बताना चाहिए। उनकी पत्नी पाकिस्तान से वेतन लेते हुए भारत में क्यों रहती हैं?’’

Web Title: Assam Congress MP Gaurav Gogoi wife, son and daughter not Indians Himanta Biswa Sarma said If says that children Indians leave post Chief Minister see video watch

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे