असम कांग्रेस ने ईवीएम, स्ट्रांग रूम की सुरक्षा में चूक का आरोप लगाया
By भाषा | Updated: April 30, 2021 00:24 IST2021-04-30T00:24:06+5:302021-04-30T00:24:06+5:30

असम कांग्रेस ने ईवीएम, स्ट्रांग रूम की सुरक्षा में चूक का आरोप लगाया
गुवाहाटी, 29 अप्रैल असम प्रदेश कांग्रेस ने गुरूवार को चुनाव आयोग के पास दर्ज शिकायत में हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव में इस्तेमाल की गई इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन और स्ट्रांग रूम की सुरक्षा में अनियमितता का आरोप लगाते हुए मामले की जांच की मांग की ।
चुनाव आयोग को लिखे पत्र में असम कांग्रेस अध्यक्ष रिपुन बोरा ने दावा किया कि लखीमपुर, डिब्रूगढ और गोलपाड़ा जिलों में विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में स्ट्रांग रूम और ईवीएम की सुरक्षा का अभाव देखा गया ।
उन्होंने आरोप लगाया कि सील किये गए स्ट्रांग रूम के बाहर बैलेट यूनिट , कंट्रोल यूनिट और वीवीपीएटी के नंबर डले टैग , स्लिप कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बरामद किये ।
असम में विधानसभा चुनाव तीन चरण में 27 मार्च, एक अप्रैल और छह अप्रैल को हुए थे । मतगणना दो मई को होना है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।