'प्रकृति भूगोल को नहीं पहचानती इसलिए...', हिमंता बिस्व सरमा ने केजरीवाल के आरोपों पर ऐसे पलटवार किया

By शिवेन्द्र कुमार राय | Updated: July 16, 2023 14:07 IST2023-07-16T13:25:45+5:302023-07-16T14:07:40+5:30

दिल्ली सरकार में मंत्री और आम आदमी पार्टी के नेता सौरभ भारद्वाज ने आरोप लगाते हुए कहा था कि दिल्ली को जानबूझकर डुबाया गया, हथिनीकुंड बैराज से अतिरिक्त पानी केवल दिल्ली भेजा गया।

Assam CM Himanta Biswa Sarma sais nature does not recognize geography to arvind kejriwal | 'प्रकृति भूगोल को नहीं पहचानती इसलिए...', हिमंता बिस्व सरमा ने केजरीवाल के आरोपों पर ऐसे पलटवार किया

असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा (फाइल फोटो)

Highlightsहिमंता बिस्व सरमा ने केजरीवाल पर पलटवारबाढ़ के लिए हरियाणा को जिम्मेदार बताने का जवाब दियाकहा- प्रकृति भूगोल को नहीं पहचानती

नई दिल्ली: दिल्ली में यमुना के बढ़े जलस्तर और इससे आई बाढ़ के लिए हरियाणा सरकार द्वारा हथिनिकुंड बैराज से जानबूझकर ज्यादा पानी छोड़ने का आरोप लगा रहे अरविंद केजरीवाल को असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्व सरमा ने ट्वीट कर जवाब दिया है। 

अपने ट्वीट में असम के मुख्यमंत्री ने कहा, "हर साल, भूटान, अरुणाचल और यहां तक ​​कि चीन से भी छोड़ा हुआ पानी असम में आता है। हम बहादुरी के साथ बाढ़ का सामना करते हैं। हम मानवीय कल्पना से परे दर्द और दुख का अनुभव करते हैं, फिर भी हम दूसरों को दोष नहीं देते हैं। क्योंकि हम जानते हैं कि प्रकृति भूगोल को नहीं पहचानती।"

बता दें कि दिल्ली सरकार में मंत्री और आम आदमी पार्टी के नेता सौरभ भारद्वाज ने आरोप लगाते हुए कहा था कि दिल्ली को जानबूझकर डुबाया गया, हथिनीकुंड बैराज से अतिरिक्त पानी केवल दिल्ली भेजा गया। हथिनीकुंड बैराज से केवल दिल्ली के लिए पानी छोड़ा गया जबकि पश्चिमी नहर के लिए कोई पानी नहीं छोड़ा गया। यही आरोप दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी बार-बार लगा रहे हैं। सीएम केजरीवाल ने इस बाबत केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के पत्र भी लिखा था।

हालांकि बीजेपी इसे केजरीवाल की संकीर्ण राजनीति और अपनी कुव्यवस्था का ठीकरा दूसरों पर फोड़ना बता रही है। बीजेपी ने इन आरोपों पर पलटवार करते हुए 15 जुलाई. शनिवार को कहा था,  "दिल्ली में जल संकट आया है और आम आदमी पार्टी के नेता व मंत्री बता रहे हैं कि गलती हरियाणा सरकार की है। भारतीय सेना जो दिन रात जनता की सेवा में लगी है वह षड्यंत्र कर रही है, केंद्र सरकार, एलजी साहब और NDRF की टीमें षड्यंत्र कर रही है और 'शीशमहल' में बैठकर जो एसी का आनंद ले रहा है,  वह मुख्यमंत्री सही है।"

बता दें कि दिल्ली की परेशानियां फिलहाल खत्म होती नहीं दिख रही हैं। यमुना का जलस्तर तो घट रहा है लेकिन  मौसम विभाग ने देश के कई राज्यों में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है। इसमें दिल्ली भी शामिल है।  दिल्ली एनसीआर में भी बारिश की संभावना जताई गई है और यहां पर बादल छाए रहने और रुक-रुक के बारिश होने का अनुमान है। बाढ़ के बाद बीमारियों का खतरा भी है।

Web Title: Assam CM Himanta Biswa Sarma sais nature does not recognize geography to arvind kejriwal

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे