असम के मुख्यमंत्री ने चिकित्सकों को उनकी मांगों को पूरा करने के लिए तत्काल कदम उठाने का आश्वासन दिया

By भाषा | Updated: November 3, 2021 22:06 IST2021-11-03T22:06:26+5:302021-11-03T22:06:26+5:30

Assam CM assures doctors to take immediate steps to meet their demands | असम के मुख्यमंत्री ने चिकित्सकों को उनकी मांगों को पूरा करने के लिए तत्काल कदम उठाने का आश्वासन दिया

असम के मुख्यमंत्री ने चिकित्सकों को उनकी मांगों को पूरा करने के लिए तत्काल कदम उठाने का आश्वासन दिया

गुवाहाटी, तीन नवंबर असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा ने बुधवार को स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के अधिकारियों को राज्य के अस्पतालों और स्वास्थ्य केंद्रों में सेवारत चिकित्सकों की समय आधारित पदोन्नति को लागू करने और चिकित्सकों के रिक्त पदों को भरने के लिए तत्काल कदम उठाने का निर्देश दिया।

एक आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार यहां असम मेडिकल सर्विस एसोसिएशन (एएमएसए) के एक प्रतिनिधिमंडल के साथ बैठक में मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया कि सरकार समय पर पदोन्नति, वेतन-समानता, चिकित्सा भत्ता, रिक्तियों को भरना जैसी उनकी मांगों को तत्काल पूरा करने के लिए कदम उठायेगी।

एएमएसए ने चिकित्सकों और अन्य चिकित्सा कर्मचारियों की पदोन्नति और सुरक्षा सहित विभिन्न मुद्दों को पूरा करने की मांग करते हुए एक नवंबर से तीन दिवसीय बाह्य रोगी विभाग (ओपीडी) बहिष्कार कार्यक्रम शुरू किया था।

सरमा ने स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के प्रमुख सचिव अनुराग गोयल को चिकित्सकों की पदोन्नति और वेतन में असमानता पर काम करने का निर्देश दिया ताकि जल्द ही फैसला लिया जा सके।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Assam CM assures doctors to take immediate steps to meet their demands

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे