असम मंत्रिमंडल ने घर-घर बिजली पहुंचाने के लिए कदम उठाने को मंजूरी दी
By भाषा | Updated: October 19, 2021 18:52 IST2021-10-19T18:52:29+5:302021-10-19T18:52:29+5:30

असम मंत्रिमंडल ने घर-घर बिजली पहुंचाने के लिए कदम उठाने को मंजूरी दी
गुवाहाटी, 19 अक्टूबर असम मंत्रिमंडल ने राज्य में घर-घर बिजली पहुंचाने के लक्ष्य से बिजली की तारों का नेटवर्क बढ़ाने सहित अन्य कार्यों से संबंधित विभिन्न कदमों को मंगलवार को मंजूरी दे दी।
सरकारी बयान के अनुसार, मंत्रिमंडल ने ऑन-ग्रिड मोड पर 4,80,249 मकानों तक बिजली पहुंचाने को मंजूरी दे दी है और इस काम के लिए 1718.18 करोड़ रुपये का अनुदान दिया है।
मंत्रिमंडल ने 48,231 आंगनवाड़ी केन्द्रों और 13,120 प्राथमिक विद्यालयों तक बिजली पहुंचाने के लिए 161.42 करोड़ रुपये की राशि मंजूर की है।
बयान के अनुसार, सरकार ने 9,000 आपूर्ति ट्रांसफार्मर, 70 सब-स्टेशन और 11 पावर ट्रांसफॉर्मर लगाने को मंजूरी दी है। इसके अलावा 4,200 क्षतिग्रस्त ट्रांसफार्मर को बदला जाएगा और वोल्टेज की स्थिरता में सुधार तथा आपूर्ति के दौरान होने वाली क्षति से बचने के उपाय करने के लिए 250.08 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं।
सरकार ने 6,20,100 स्मार्ट मीटर लगाने को भी मंजूरी दी है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।