असम उपचुनाव : पांच बजे तक 69.60 प्रतिशत हुआ मतदान

By भाषा | Updated: October 30, 2021 19:55 IST2021-10-30T19:55:13+5:302021-10-30T19:55:13+5:30

Assam bypolls: 69.60 percent polling till 5 pm | असम उपचुनाव : पांच बजे तक 69.60 प्रतिशत हुआ मतदान

असम उपचुनाव : पांच बजे तक 69.60 प्रतिशत हुआ मतदान

गुवाहाटी, 30 अक्टूबर असम विधानसभा की पांच सीटों के लिए शनिवार को हुए उपचुनाव के लिए पंजीकृत कुल 7.96 लाख मतदाताओं में से 69.60 प्रतिशत ने शाम पांच बजे मतदान की समाप्ति तक अपने मताधिकार का प्रयोग किया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि गोसाईंगांव, भबानीपुर, तामुलपुर, मरियानी और थोवरा सीटों पर शनिवार को कड़ी सुरक्षा के बीच और कोविड-19 नियमों का कड़ाई से पालन करते हुए शांतिपूर्ण मतदान हुआ।

राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय के अधिकारी ने बताया कि सबसे अधिक 76.71 प्रतिशत मतदान गोसाईगांव विधानसभा क्षेत्र में हुआ। वहीं, थोवरा में 75.07 प्रतिशत, भबानीपुर में 74 प्रतिशत, तामुलपुर में 62 प्रतिशत और मरियानी में 61.62 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

उन्होंने बताया कि मतदान के दौरान अबतक पांचों निर्वाचन क्षेत्रों में कोई अप्रिय घटना दर्ज नहीं की गई है। अधिकारी के मुताबिक सभी 1,176 मतदान केंद्रों पर केंद्रीय अर्धसैनिक बलों के जवानों की तैनाती की गई थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Assam bypolls: 69.60 percent polling till 5 pm

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे