करीमगंज, 27 मई असम के करीमगंज जिले के सोनबिल आर्द्रभूमि इलाके में नौका के डूबने के बाद लापता दो यात्रियों के शव करीब 15 घंटे तक चले तलाश व बचाव अभियान के बाद बरामद कर लिए गए हैं। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस अधीक्षक मयंक कुमार ने बताया कि बुधवार शाम आर्द्रभूमि में नौका के डूबने के बाद करीमगंज और बदरपुर के गोताखोरों और राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल की एक टीम ने अग्निशमन एवं आपात सेवा कर्मियों की मदद से संयुक्त तलाश अभियान शुरू किया था। नाव के डूबने के बाद तीन लोग तैरकर सुरक्षित स्थान पर पहुंच गए थे लेकिन 50 साल की एक महिला और 10 साल की एक बच्ची लापता हो गई थी। उन्होंने बताया कि कल शाम तलाश अभियान शुरू किया गया और करीब 15 घंटे बाद दोनों के शव बरामद कर लिए गए। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। एक अधिकारी ने बताया कि जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण इस दुर्घटना से संबंधित परिस्थितियों की जांच करेगा।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।