निर्वाचन आयोग के निर्देश के कारण असम भाजपा जीत का जश्न नहीं मनाएगी
By भाषा | Updated: May 2, 2021 21:19 IST2021-05-02T21:19:38+5:302021-05-02T21:19:38+5:30

निर्वाचन आयोग के निर्देश के कारण असम भाजपा जीत का जश्न नहीं मनाएगी
गुवाहाटी, दो मई असम में विधानसभा चुनाव के परिणाम के रूझानों के मुताबिक जीत की ओर बढ़ रही भाजपा ने निर्वाचन आयोग के निर्देश के मद्देनजर जश्न नहीं मनाने का फैसला किया है।
कोविड-19 के मामलों में बढ़ोतरी को देखते हुए निर्वाचन आयोग ने मतगणना प्रक्रिया के दौरान या मतगणना के बाद विजय जुलूस नहीं निकालने का निर्देश जारी किया है।
प्रदेश भाजपा के मुख्य प्रवक्ता रूपम गोस्वामी ने कहा कि पार्टी के समर्थकों से निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करने और गुवाहाटी में पार्टी के मुख्यालय के बाहर जमा नहीं होने को कहा गया है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।