असम और नगालैंड अंतर-राज्यीय सीमा से पुलिस बल हटाने को राजी: पैटन

By भाषा | Updated: July 31, 2021 01:24 IST2021-07-31T01:24:45+5:302021-07-31T01:24:45+5:30

Assam and Nagaland agree to withdraw police force from inter-state border: Patton | असम और नगालैंड अंतर-राज्यीय सीमा से पुलिस बल हटाने को राजी: पैटन

असम और नगालैंड अंतर-राज्यीय सीमा से पुलिस बल हटाने को राजी: पैटन

कोहिमा, 30 जुलाई असम और नगालैंड लंबे समय से विवादित अंतरराज्यीय सीमा से अपनी-अपनी पुलिस चौकियों को हटाने पर सहमत हो गए हैं ताकि दोनों बलों के बीच तनाव की किसी भी आशंका को कम किया जा सके।

नगालैंड के उप मुख्यमंत्री वाई पैटन ने तजुरंगकोंग इलाक़े के विभिन्न संगठनों के साथ शुक्रवार को एक बैठक में कहा कि नगालैंड के मुख्यमंत्री नेफ्यू रियो और असम के उनके समकक्ष हिमंत बिस्व सरमा अपने अपने पुलिस बलों को हटाने और सीमा पर शांतिपूर्ण वातावरण बनाए रखने को राजी हो गए।

पैटन ने कहा कि नगालैंड पुलिस अपने समकक्ष असम पुलिस के ऐसा करने के बाद पुलिस चौकी से हट जाएगी।

नगालैंड ने असम पुलिस द्वारा नगालैंड के मोकोकचुंग जिले में तजुरंगकोंग इलाके में विकुटो गांव के नजदीक कथित तौर पर शिविर बनाने की कोशिश का 29 जून को विरोध किया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Assam and Nagaland agree to withdraw police force from inter-state border: Patton

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे