अंतरराज्यीय सीमा विवादों को सुलझाने के लिए दिसंबर अंत तक कदम उठाएंगे असम और मेघालय

By भाषा | Updated: November 16, 2021 16:03 IST2021-11-16T16:03:04+5:302021-11-16T16:03:04+5:30

Assam and Meghalaya to take steps by December end to resolve interstate border disputes | अंतरराज्यीय सीमा विवादों को सुलझाने के लिए दिसंबर अंत तक कदम उठाएंगे असम और मेघालय

अंतरराज्यीय सीमा विवादों को सुलझाने के लिए दिसंबर अंत तक कदम उठाएंगे असम और मेघालय

गुवाहाटी, 16 नवंबर असम और मेघालय ने मंगलवार को घोषणा की कि वे इस साल के अंत तक कम से कम छह इलाकों में अंतरराज्यीय सीमा विवादों को सुलझाने के लिए जरूरी कदम उठाएंगे।

यहां संयुक्त संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा और मेघालय के उनके समकक्ष कोनराड संगमा ने कहा कि समाधान निकालने के लिए पूर्व में गठित की गई सीमा समितियां 30 नवंबर तक अपनी रिपोर्ट सौंप देंगी।

इससे पहले सुबह दोनों मुख्यमंत्रियों ने कामरूप जिले के लंगपिह में एक विवादित स्थल का दौरा किया।

संगमा ने कहा, “समितियां अपनी-अपनी राज्य सरकारों के समक्ष रिपोर्ट रखेंगी जो फिर विभिन्न पक्षों से बात करेंगी। इसके बाद, एक साफ तस्वीर सामने आएगी और अंतिम बयान जारी किया जाएगा।”

सरमा ने बताया कि दोनों राज्यों ने कामरूप, कामरूप महानगरीय क्षेत्र और हैलाकांडी जिलों में 12 विवादित स्थलों में से छह पर समस्याओं के निपटारे के लिए तीन-तीन समितियां बनाई हैं।

उन्होंने कहा, “पहले चरण में, हम छह स्थानों पर समस्या सुलझाने की कोशिश कर रहे हैं। हम 30 दिसंबर तक अंतिम बयान जारी करने की योजना बना रहे हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Assam and Meghalaya to take steps by December end to resolve interstate border disputes

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे