आशीष मिश्रा ने दाखिल की जमानत याचिका, अदालत ने उत्तर प्रदेश सरकार से हफ्ते भर में जवाब मांगा
By भाषा | Updated: November 29, 2021 23:26 IST2021-11-29T23:26:39+5:302021-11-29T23:26:39+5:30

आशीष मिश्रा ने दाखिल की जमानत याचिका, अदालत ने उत्तर प्रदेश सरकार से हफ्ते भर में जवाब मांगा
लखनऊ, 29 नवंबर इलाहाबाद उच्च न्यायालय की लखनऊ पीठ ने लखीमपुर के तिकुनिया कांड में केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा उर्फ टेनी के पुत्र आशीष मिश्रा उर्फ मोनू की जमानत याचिका पर सुनवायी करते हुए उत्तर प्रदेश सरकार को अपना प्रति शपथपत्र दाखिल करने के लिए एक सप्ताह का समय दिया है।
यह आदेश न्यायमूर्ति करुणेश सिंह पवार की एकल पीठ ने सोमवार को दिया। उसके बाद मामले की सुनवायी हेागी।
उल्लेखनीय है कि केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा के पुत्र आशीष मिश्रा की जमानत इसके पूर्व सत्र अदालत से खारिज हो चुकी है। तब वह उच्च न्यायालय की शरण में आये हैं।
तीन अक्टूबर 2021 को हुई हिंसक घटना में चार किसान समेत आठ लोग मारे गये थे।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।