हैदराबाद रेप-हत्याकांड मामले में के सभी चार आरोपी एनकाउंटर मारे गए। सभी आरोपी भागने की कोशिश कर रहे थे, इस दौरान उनका एनकाउंटर कर दिया गया। इस बीच निर्भया की मां आशा ने कहा इससे बड़ा इंसाफ और कोई नहीं हो सकता है। उन्होंने कहा कि हैदराबाद पुलिस का धन्यवाद। इसके अलावा उन्होंने कहा कि अब जल्द से जल्द निर्भया के दोषियों को फांसी की सजा दी जाए। सजा में देरी होने से कानून व्यस्था पर सवाल खड़े हो रहे हैं।
बता दें कि इस मामले में शिवा, नवीन, केशवुलू और मोहम्मद आरिफ नाम के चार युवक आरोपी थे। इस रेप-हत्याकांड की भयावहता ने देशभर में महिलाओं के खिलाफ होने वाले अपराधों को लेकर जनता में रोष पैदा किया। देशभर से आरोपियों को जल्द से जल्द फांसी देने की मांग उठ रही थी।