महाराष्ट्र पर असदुद्दीन ओवैसी, ‘शिवसेना- कांग्रेस सरकार’ को समर्थन नहीं

By भाषा | Updated: November 11, 2019 23:19 IST2019-11-11T23:19:17+5:302019-11-11T23:19:17+5:30

राज्यपाल ने एनसीपी को भी दावा पेश करने के लिए 24 घंटे का समय दिया है। एनसीपी को कल रात 8:30 तक अपना दावा पेश करना होगा।

Asaduddin Owaisi says AIMIM not support Shiv Sena and congress for Maharashtra government formation | महाराष्ट्र पर असदुद्दीन ओवैसी, ‘शिवसेना- कांग्रेस सरकार’ को समर्थन नहीं

महाराष्ट्र पर असदुद्दीन ओवैसी, ‘शिवसेना- कांग्रेस सरकार’ को समर्थन नहीं

Highlightsराज्यपाल ने शिवसेना को तीन दिन का और समय देने से इंकार कर दिया। महाराष्ट्र में 24 अक्टूबर को विधानसभा चुनाव के नतीजे घोषित हुए थे।

महाराष्ट्र में सरकार बनाने के लिए राकांपा और कांग्रेस के ‘‘सैद्धांतिक रूप से सहमत’’ होने के शिवसेना के दावे के बीच एआईएमआईएम ने कहा कि उसके दो विधायक ‘‘शिवसेना- कांग्रेस’’ सरकार का समर्थन नहीं करेंगे। उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘महाराष्ट्र में एआईएमआईएम के दो विधायक हैं और हम शिवसेना- कांग्रेस सरकार का समर्थन नहीं करेंगे। इस बारे में जल्द ही महाराष्ट्र के राज्यपाल को पत्र भेजा जाएगा।’’

शिवसेना ने सोमवार को दावा किया कि महाराष्ट्र में राकांपा और कांग्रेस इसकी सरकार का समर्थन करने के लिए ‘‘सैद्धांतिक रूप से’’ सहमत हो गए हैं लेकिन उसे राज्यपाल द्वारा तय समय सीमा के अंदर इन दोनों दलों से समर्थन पत्र नहीं मिल सका। साथ ही राज्यपाल ने शिवसेना को तीन दिन का और समय देने से इंकार कर दिया। 

महाराष्ट्र में 24 अक्टूबर को विधानसभा चुनाव के नतीजे घोषित हुए थे। महाराष्ट्र में 288 सदस्यीय सदन में बहुमत का आंकड़ा 145 है। विधानसभा चुनाव में भाजपा ने 105 सीट, शिवसेना ने 56, राकांपा ने 54 और कांग्रेस ने 44 सीट जीती है।     

Web Title: Asaduddin Owaisi says AIMIM not support Shiv Sena and congress for Maharashtra government formation

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे