VIDEO: तेजस्वी यादव के जाते ही इफ्तार पार्टी में खाने के लिए मची लूट, जिसे जो मिला लेकर भागा

By रुस्तम राणा | Updated: March 22, 2025 15:59 IST2025-03-22T15:46:21+5:302025-03-22T15:59:44+5:30

वीडियो में देखा जा सकता है कि पिकअप पर लदे इफ्तार के खाद्य सामान को खाने के लिए लोग टूट पड़े लोग, जिसे जो मिला लेकर भागते दिखे। 

As soon as Tejashwi Yadav left, there was a loot for food at the Iftar party, people were seen running away with whatever they got in Darbhanga | VIDEO: तेजस्वी यादव के जाते ही इफ्तार पार्टी में खाने के लिए मची लूट, जिसे जो मिला लेकर भागा

VIDEO: तेजस्वी यादव के जाते ही इफ्तार पार्टी में खाने के लिए मची लूट, जिसे जो मिला लेकर भागा

Darbhanga Tejashwi Yadav's Iftar Party Video: मामला बिहार के दरभंगा का है, जहां इफ्तार पार्टी में राजद नेता तेजस्वी यादव के निकलते ही खाने के लिए लूट मच गई। खाने की लूट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि पिकअप पर लदे इफ्तार के खाद्य सामान को खाने के लिए लोग टूट पड़े लोग, जिसे जो मिला लेकर भागते दिखे। हालांकि कई मीडिया रिपोर्ट्स में यह भी बताया गया है कि लूटपाट की घटना उस समय हुई थी जब तेजस्वी यादव कार्यक्रम में मौजूद थे और वह लोगों के बीच बैठे हुए थे। वीडियो में लोगों को खाने के पैकेट को ले जाते हुए देखा गया। खाली हो चुके डिब्बे को गाड़ी से ही भीड़ पर फेंक दिया गया। 

इसके अलावा भी दरभंगा की यह इफ्तार पार्टी एक अन्य कारण से भी विवादों में रही। खाने की लूट से पहले तेजस्वी यादव को जालीदार टोपी के साथ देखा गया, लेकिन उनके हाथे से तिलक गायब था। तेजस्वी यादव इस कार्यक्रम में शामिल होने से पहले दरभंगा के प्राचीन देवी अहिल्या स्थान में पूजा-अर्चना कर रहे थे, जहां उन्होंने तिलक लगाया था। वो पूजा पाठ के बाद इफ्तार पार्टी के लिए निकले और तिलक की जगह जालीदार टोपी ने ले ली।

अपने बयान में तेजस्वी यादव ने कहा- 'जब भी हम और लालू यादव जी, इफ्तार करते थे तो बहुत हमारे मिथिलांचल के भाई पटना नहीं पहुंच पाते थे। इस वजह से लगा कि दरभंगा के जाले में भी इफ्तार का आयोजन हो, ताकि खुशियां बांट सकें।' अपने भाषण के दौरान तेजस्वी यादव के सिर पर जालीदार टोपी थी।

Web Title: As soon as Tejashwi Yadav left, there was a loot for food at the Iftar party, people were seen running away with whatever they got in Darbhanga

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे