नयी दिल्ली, 25 मार्च भारत सरकार के विज्ञान संबंधी प्रधान सलाहकार (पीएसए) के तौर प्रोफेसर के. विजय राघवन के कार्यकाल को एक साल के लिये बढ़ा दिया गया है। कार्मिक मंत्रालय द्वारा बृहस्पतिवार को जारी आदेश में यह जानकारी दी गई।
कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने पीएसए के तौर पर राघवन के कार्यकाल को दो अप्रैल 2021 से बढ़ाकर दो अप्रैल 2022 करने के फैसले को मंजूरी दे दी है।
भारत सरकार के विज्ञान संबंधी प्रधान सलाहकार के पद का सृजन कैबिनेट सचिवालय ने नवंबर 1999 में किया था।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।