लाइव न्यूज़ :

कोरोना वैक्सीन की किल्लत, दिल्ली में 18+ वालों का टीकाकरण बंद, केजरीवाल बोले- ऐसे तो 30 महीने लग जाएंगे

By विनीत कुमार | Updated: May 22, 2021 15:58 IST

कोरोना वैक्सीन की किल्लत की बात कहते हुए दिल्ली सरकार ने कहा है कि रविवार से राजधानी में 18+ वालों का टीकाकरण नहीं किया जा सकेगा। अरविंद केजरीवाल ने इस संबंध में पीएम नरेंद्र मोदी को चिट्ठी भी लिखी है।

Open in App
ठळक मुद्देदिल्ली में 18+ वालों को कोरोना की वैक्सीन रविवार से नहीं दी जा सकेगी: अरविंद केजरीवालकेजरीवाल ने कहा कि दिल्ली को इस महीने केंद्र की ओर से वैक्सीन नहीं मिल रही हैकेजरीवाल ने पीएम को चिट्ठी लिखकर कहा- हर महीने दिल्ली को 80 लाख वैक्सीन मिले तो तीन महीने में पूरा हो जाएगा टीकाकरण

कोरोना महामारी की दूसरी लहर के बीच कई राज्यों में लगातार कोविड वैक्सीन की कमी की बातें भी सामने आई हैं। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक बार फिर इसका मुद्दा उठाते हुए कहा है कि वैक्सीन की कमी के कारण राजधानी में रविवार से 18 से 44 साल के लोगों का टीकाकरण नहीं हो सकेगा। उन्होंने कहा कि केंद्र की ओर से वैक्सीन नहीं मिल रही है।

साथ ही केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी वैक्सीन की कमी को लेकर पत्र लिखा है। उन्होंने पीएम मोदी को लिखे पत्र में कहा, 'हमें 18+ वालों के लिए वैक्सीन सेंटर बंद करना पड़ रहा है क्योंकि ये खत्म हो गया है। दिल्ली में हर महीने 80 लाख वैक्सीन चाहिए ताकि यहां तीन महीने में हर किसी का टीकाकरण किया जा सके।'

केजरीवाल ने साथ ही लिखा, 'दिल्ली को मई में केवल 16 लाख वैक्सीन मिली और हमें बताया गया है कि जून में केवल 8 लाख वैक्सीन दी जाएगी। अगर ऐसी ही गति रही तो दिल्ली में केवल व्यस्कों को वैक्सीन लगाने में 30 महीने लग जाएंगे। ऐसे में ये कल्पना भी मुश्किल है कि तब तक देश में कोविड की कितनी लहरें आ चुकी होंगी और कितने लोगों की जान चली गई होगी।'

केजरीवाल ने दिए पीएम मोदी को चार सलाह

केजरीवाल ने साथ ही पीएम मोदी को वैक्सीन को लेकर चार सलाह भी दिए। उन्होंने कहा, 'भारत में सभी वैक्सीन बनाने वाली कंपनियों को 24 घंटे के अंदर भारत बायोटेक की कोवाक्सिन बनाने के निर्देश दे देने चाहिए ताकि स्टॉक को बढ़ाया जाए।'

केजरीवाल ने आगे जोर देकर कहा, 'केंद्र को अंतरराष्ट्रीय वैक्सीन बनाने वाली कंपनियों से इसे खरीदना चाहिए और राज्यों को बांटना चाहिए। अभी राज्य और केंद्र शासित प्रदेश एक-दूसरे से लड़ रहे हैं।'

केजरीवाल ने साथ ही कहा कि कुछ देशों के बाद जरूरत से ज्यादा वैक्सीन है। केंद्र को इनसे इन वैक्सीन को भारत को देने की गुजारिश करनी चाहिए। साथ ही आखिरी सलाह के तौर पर केजरीवाल ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय वैक्सीन निर्माताओं को भारत में निर्माण की इजाजत देनी चाहिए।

वहीं इन सबके बीच शनिवार सुबह ही केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से कहा गया कि विभिन्न राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के पास अभी 1.6 करोड़ डोज उपलब्ध हैं। बताते चलें कि दूसरी लहर के बीच देश भर में कुल 19 करोड़ से अधिक लोगों को कोरोना का टीका लगाया जा चुका है।

टॅग्स :कोरोनावायरस वैक्सीनअरविंद केजरीवालनरेंद्र मोदीकोरोना वायरसदिल्ली में कोरोना
Open in App

संबंधित खबरें

भारतGoa Fire: गोवा नाइट क्लब आग मामले में पीएम ने सीएम सावंत से की बात, हालातों का लिया जायजा

भारतगोवा अग्निकांड पर पीएम मोदी और राष्ट्रपति ने जताया दुख, पीड़ितों के लिए मुआवजे का किया ऐलान

भारतPariksha Pe Charcha 2026: 11 जनवरी तक कराएं पंजीकरण, पीएम मोदी करेंगे चर्चा, जनवरी 2026 में 9वां संस्करण

कारोबारIndiGo Crisis: 7 दिसंबर रात 8 बजे तक सभी यात्रियों को तत्काल पैसा वापस करो?, मोदी सरकार ने दिया आदेश, छूटे हुए सभी सामान अगले 48 घंटों के भीतर पहुंचाओ

भारतPutin Visit India: भारत का दौरा पूरा कर रूस लौटे पुतिन, जानें दो दिवसीय दौरे में क्या कुछ रहा खास

भारत अधिक खबरें

भारतGoa Club Fire: नाइट क्लब अग्निकांड में मरने वालों की संख्या बढ़कर 25 हुई, 4 पर्यटकों समेत 14 कर्मचारियों की मौत

भारतटीचर से लेकर बैंक तक पूरे देश में निकली 51,665 भर्तियां, 31 दिसंबर से पहले करें अप्लाई

भारतGoa Fire Accident: अरपोरा नाइट क्लब में आग से 23 लोगों की मौत, घटनास्थल पर पहुंचे सीएम सावंत; जांच के दिए आदेश

भारतगोवा के नाइट क्लब में सिलेंडर विस्फोट में रसोई कर्मचारियों और पर्यटकों समेत 23 लोगों की मौत

भारतEPFO Rule: किसी कर्मचारी की 2 पत्नियां, तो किसे मिलेगी पेंशन का पैसा? जानें नियम