कोरोना वैक्सीन की किल्लत, दिल्ली में 18+ वालों का टीकाकरण बंद, केजरीवाल बोले- ऐसे तो 30 महीने लग जाएंगे

By विनीत कुमार | Updated: May 22, 2021 15:58 IST2021-05-22T15:54:36+5:302021-05-22T15:58:58+5:30

कोरोना वैक्सीन की किल्लत की बात कहते हुए दिल्ली सरकार ने कहा है कि रविवार से राजधानी में 18+ वालों का टीकाकरण नहीं किया जा सकेगा। अरविंद केजरीवाल ने इस संबंध में पीएम नरेंद्र मोदी को चिट्ठी भी लिखी है।

Arvind Kejriwal writes to PM Modi says Delhi needs 80 lakh vaccines every month | कोरोना वैक्सीन की किल्लत, दिल्ली में 18+ वालों का टीकाकरण बंद, केजरीवाल बोले- ऐसे तो 30 महीने लग जाएंगे

वैक्सीन की कमी पर अरविंद केजरीवाल ने लिखी पीएम मोदी को चिट्ठी (फोटो-एएनआई)

Highlightsदिल्ली में 18+ वालों को कोरोना की वैक्सीन रविवार से नहीं दी जा सकेगी: अरविंद केजरीवालकेजरीवाल ने कहा कि दिल्ली को इस महीने केंद्र की ओर से वैक्सीन नहीं मिल रही हैकेजरीवाल ने पीएम को चिट्ठी लिखकर कहा- हर महीने दिल्ली को 80 लाख वैक्सीन मिले तो तीन महीने में पूरा हो जाएगा टीकाकरण

कोरोना महामारी की दूसरी लहर के बीच कई राज्यों में लगातार कोविड वैक्सीन की कमी की बातें भी सामने आई हैं। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक बार फिर इसका मुद्दा उठाते हुए कहा है कि वैक्सीन की कमी के कारण राजधानी में रविवार से 18 से 44 साल के लोगों का टीकाकरण नहीं हो सकेगा। उन्होंने कहा कि केंद्र की ओर से वैक्सीन नहीं मिल रही है।

साथ ही केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी वैक्सीन की कमी को लेकर पत्र लिखा है। उन्होंने पीएम मोदी को लिखे पत्र में कहा, 'हमें 18+ वालों के लिए वैक्सीन सेंटर बंद करना पड़ रहा है क्योंकि ये खत्म हो गया है। दिल्ली में हर महीने 80 लाख वैक्सीन चाहिए ताकि यहां तीन महीने में हर किसी का टीकाकरण किया जा सके।'

केजरीवाल ने साथ ही लिखा, 'दिल्ली को मई में केवल 16 लाख वैक्सीन मिली और हमें बताया गया है कि जून में केवल 8 लाख वैक्सीन दी जाएगी। अगर ऐसी ही गति रही तो दिल्ली में केवल व्यस्कों को वैक्सीन लगाने में 30 महीने लग जाएंगे। ऐसे में ये कल्पना भी मुश्किल है कि तब तक देश में कोविड की कितनी लहरें आ चुकी होंगी और कितने लोगों की जान चली गई होगी।'


केजरीवाल ने दिए पीएम मोदी को चार सलाह

केजरीवाल ने साथ ही पीएम मोदी को वैक्सीन को लेकर चार सलाह भी दिए। उन्होंने कहा, 'भारत में सभी वैक्सीन बनाने वाली कंपनियों को 24 घंटे के अंदर भारत बायोटेक की कोवाक्सिन बनाने के निर्देश दे देने चाहिए ताकि स्टॉक को बढ़ाया जाए।'

केजरीवाल ने आगे जोर देकर कहा, 'केंद्र को अंतरराष्ट्रीय वैक्सीन बनाने वाली कंपनियों से इसे खरीदना चाहिए और राज्यों को बांटना चाहिए। अभी राज्य और केंद्र शासित प्रदेश एक-दूसरे से लड़ रहे हैं।'

केजरीवाल ने साथ ही कहा कि कुछ देशों के बाद जरूरत से ज्यादा वैक्सीन है। केंद्र को इनसे इन वैक्सीन को भारत को देने की गुजारिश करनी चाहिए। साथ ही आखिरी सलाह के तौर पर केजरीवाल ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय वैक्सीन निर्माताओं को भारत में निर्माण की इजाजत देनी चाहिए।

वहीं इन सबके बीच शनिवार सुबह ही केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से कहा गया कि विभिन्न राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के पास अभी 1.6 करोड़ डोज उपलब्ध हैं। बताते चलें कि दूसरी लहर के बीच देश भर में कुल 19 करोड़ से अधिक लोगों को कोरोना का टीका लगाया जा चुका है।

Web Title: Arvind Kejriwal writes to PM Modi says Delhi needs 80 lakh vaccines every month

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे