जेल के ताले टूटेंगे मनीष सिसोदिया छूटेंगे, केजरीवाल ने किया ट्वीट- मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार कर लिया है...

By अनिल शर्मा | Updated: October 17, 2022 16:16 IST2022-10-17T16:01:40+5:302022-10-17T16:16:53+5:30

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि 27 साल बाद BJP का सिंहासन डोल रहा है, इसलिए मनीष सिसोदिया से पूछताछ की जा रही है। केजरीवाल ने एक ट्वीट में कहा कि जब 8 दिसम्बर को नतीजे आएंगे- तब जेल के ताले टूटेंगे मनीष सिसोदिया छूटेंगे।

arvind Kejriwal tweeted Manish Sisodia has been arrested tweet Jail ke tale totenge Manish Sisodia chhotenge | जेल के ताले टूटेंगे मनीष सिसोदिया छूटेंगे, केजरीवाल ने किया ट्वीट- मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार कर लिया है...

जेल के ताले टूटेंगे मनीष सिसोदिया छूटेंगे, केजरीवाल ने किया ट्वीट- मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार कर लिया है...

Highlightsअरविंद केजरीवाल ने कहा कि आज इन्होंने मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार कर लिया।अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट में लिखा कि जब 8 दिसम्बर को नतीजे आएंगे- तब जेल के ताले टूटेंगे मनीष सिसोदिया छूटेंगे।

अहमदाबादः गुजरात के ऊंझा में जनसभा को संबोधित करते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री व आम आदमी पार्यी के राष्ट्रीय संयोजक केजरीवाल ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि गुजरात आकर मनीष सिसोदिया जी ने कहा था कि दिल्ली जैसे स्कूल गुजरात के गांव-गांव में बनायेंगे। आज इन्होंने मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार कर लिया।

विवादास्पद शराब नीति मामले में डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को सीबीआई ने पूछताछ के लिए बुलाया है। रैली में इसका जिक्र करते हुए अरविंद केजरीवाल ने कहा कि 27 साल बाद BJP का सिंहासन डोल रहा है, इसलिए मनीष सिसोदिया से पूछताछ की जा रही है। केजरीवाल ने एक ट्वीट में कहा कि जब 8 दिसम्बर को नतीजे आएंगे- तब जेल के ताले टूटेंगे मनीष सिसोदिया छूटेंगे। क्योंकि अब AAP के लिए गुजरात की सारी जनता प्रचार करेगी।

इस दौरान आप संयोजक ने दावा किया कि गुजरात में AAP जीत रही है। वहीं दिल्ली शराब नीति मामले में 'आप' नेता मनीष सिसोदिया के सीबीआई के सामने पेश होने के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि "8 दिसंबर को गुजरात (चुनाव) के नतीजे आएंगे...ये लोग (बीजेपी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार) तब तक मनीष को जेल में रखेंगे...ताकि मनीष गुजरात चुनाव में प्रचार के लिए ना जा पाएं।"

उधर, भाजपा ने मनीष सिसोदिया पर निशाना साधते हुए कहा कि आज जिस प्रकार से मनीष सिसोदिया एक खुले कार में अपने समर्थकों के साथ नारे लगाते हुए निकले हैं ऐसा लग रहा है कि मानों कोई किला फतह कर वापस आ रहा है। ये कहना अतिशयोक्ति नहीं होगी कि ये जश्ने भ्रष्टचार है।

 भाजपा के प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा,मैं मनीष जी से पूछना चाहता हूं कि आप वही पार्टी हैं जिसने अन्ना हजारे जी को लेकर भ्रष्टाचार के खिलाफ आंदोलन किया था और आपने प्रतिज्ञा ली थी कि हम भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ेंगे। जो लोग भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ने आए थे आज वही सबसे कट्टर बेईमान पार्टी बनकर उभरी है।

Web Title: arvind Kejriwal tweeted Manish Sisodia has been arrested tweet Jail ke tale totenge Manish Sisodia chhotenge

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे