दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी ने कुल 70 सीटों में 62 सीटों पर जीत दर्ज की है। जीत हासिल करने के बाद रविवार को अरविंद केजरीवाल तीसरी बार दिल्ली के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली।
दिल्ली में मुख्यमंत्री को तौर पर अरविंद केजरीवाल तीसरी बार शपथ ले चुके हैं। इसके अलावा, डिप्टी सीएम के तौर पर मनीष सिसोदिया भी शपथ ले चुके हैं। केजरीवाल के साथ कुल 6 विधायकों ने मंत्री पद का शपथ लिया है। उन 6 विधायकों में से एक नाम राजेंद्र पाल गौतम का भी है। पल-पल की अपडेट्स के लिए पढ़ें lokmatnews.in
16 Feb, 20 12:46 PM
16 Feb, 20 12:42 PM
CM ने कहा 'मैं सबके साथ मिलकर काम करना चाहता हूँ। चुनाव में राजनीति तो होती ही है। हमारे विरोधियों ने हमको जो कुछ बोला, हमने उनको माफ कर दिया है। मैंने किसी का भी काम करने में कोई भेदभाव नहीं किया। सब मेरे परिवार में शामिल हैं। अगर कोई भी काम हो आप मेरे पास आ सकते हैं मैं सबका काम करूंगा।'
16 Feb, 20 12:41 PM
CM अरविंद केजरीवाल लोगों को संबोधित किया।
शपथ लेने के बाद CM अरविंद केजरीवाल लोगों को संबोधित किया। उन्होंने कहा 'यह एक-एक भाई, बहन युवा और विद्यार्थी की जीता है। हर दिल्ली वाले की जीत है। पिछले पांच सालों में हमारी यही कोशिश रही है कि किस तरह से हम लोग एक-एक विद्यालय और परिवार में खुशहाली ला सकें।' केजरीवाल ने कहा कि आपका बेटा दोबारा सीएम बन गया अब चिंता की कोई बात नहीं है। कुछ लोगों ने AAP को वोट दिया, कुछ लोगों ने बीजेपी को वोट दिया, कुछ ने कांग्रेस को वोट दिया। आज से मैं सबका मुख्यमंत्री हूं।
16 Feb, 20 12:32 PM
गोपाल राय ने ली मंत्री पद की शपथ।
16 Feb, 20 12:31 PM
मनीष सिसोदिया ने ली मंत्रिपद की शपथ
16 Feb, 20 12:14 PM
अरविंद केजरीवाल के साथ आज को डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया, सत्येंद्र जैन, गोपाल राय, कैलाश गहलोत, इमरान हुसैन, राजेंद्र गौतम शपथ लेंगे। ये सभी लोग सीएम केजरीवाल के बाद बारी-बारी शपथ लेते नजर आएंगे।
16 Feb, 20 12:12 PM
विजेन्द्र गुप्ता ने की शिकायत
बीजेपी विधायक विजेन्द्र गुप्ता ने कहा 'मैं नैतिक जिम्मेदारी के तौर पर आया हूँ। यहां मैं जनप्रतिनिधि के तौर पर आया हूँ पर फिर भी मुझे जगह नहीं मिली है। लेकिन वहीं, परिवार के लोगों और अन्य पार्टी साइड के लोगों को आगे जगह मिली है।'
16 Feb, 20 12:08 PM
16 Feb, 20 11:49 AM
रामलीला मैदान के पहुंचे केजरीवाल
16 Feb, 20 11:42 AM
रामलीला मैदान में लाखों लोग हुए इकठ्ठा
16 Feb, 20 11:41 AM
दिल्ली पुलिस ने जारी की ट्रैफिक अडवाइजरी
जानें कहां-कहां है रूट डायवर्जन
- बाराखंभा टॉलस्टॉय रोड के ट्रैफिक को रंजीत फ्लाईओवर की ओर डायवर्ट किया गया ।
-डीडीयू मिंटो रोड के ट्रैफिक को विवेकानंद मार्ग से कमला मार्केट चौक की तरफ डायवर्ट किया गया ।
- राम चरण अग्रवाल चौक (आईटीओ) के ट्रैफिक को दिल्ली गेट चौक की ओर डायवर्ट किया गया ।
- पहाड़गंज चौक के ट्रैफिक को डीबीजी रोड से अजमेरी गेट की तरफ डायवर्ट किया गया ।
16 Feb, 20 10:01 AM
मनीष सिसोदिया ने कहा-लोगों को पिछली कैबिनेट का काम पसंद आया
मनीष सिसोदिया ने कहा 'अगर अरविंद केजरीवाल जी सोचते हैं कि कैबिनेट को रिपीट करना चाहिए तो इसमें कुछ गलत नहीं है। लोगों को पिछली कैबिनेट का काम पसंद आया और इसीलिए वोट किया।'
16 Feb, 20 09:29 AM
केजरीवाल का ट्वीट
16 Feb, 20 08:43 AM
शपथ ग्रहण में नहीं आएंगे PM मोदी
अरविंद केजरीवाल के शपथ ग्रहण में प्रधानमंत्री मोदी को भी न्योता दिया गया था लेकिन आज वह वाराणसी जा रहे हैं।
16 Feb, 20 08:43 AM
दिल्ली में लगे "नायक 2 इज बैक' के पोस्टर्स
16 Feb, 20 08:40 AM